पटना : बिहार की राजधानी पटना में महिला की हत्या के एक सनसनीखेज वारदात नेलोगों को चौंका दिया है. हत्या के बाद 30 वर्षीय महिला के शरीर को कई टुकड़ों में काट कर फेंक दिया गया. हत्या कितनी निर्ममता से की गयी होगी, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महिला का हाथ-पैर काटकर गया में फेंक दियागया. वहीं, सिर और धड़ अलग कर पटना के विभिन्न इलाकों में फेंक दिया गया.
काले रंग की पॉलिथीन में पैक करफेंके गये सभी टुकड़ों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. मीडिया रिपोट के मुताबिक पुलिस की मानें तो गुरुवार की सुबह पटना गया रेलवे लाइन से सटे अनिता लेन के सामने एक प्लास्टिग बैग में रेलवे लाइन के पास महिला का सिर मिला. इसके कुछ घंटे बाद ही पुलिस को सूचना मिली कि पटना से सटे परसा इलाके में किसी महिला का धड़ फेंका गया है. पुलिस ने महिला का धड़ बरामद कर लिया. धड़ का हिस्सा जांघ के आधे हिस्से तक ही था.
दो सगी बहनों को जिंदा जलाने का मामला : दिनों-दिन बढ़ता रहा नवनील का सनकीपना, खामोश रही पुलिस
इससे पहले बुधवार को पटना गया पैसेंजर ट्रेन से पुलिस को एक बैग मिला था. लावारिस बैग को जब खोला गया तो उसमें काट कर रखे गए महिला के दो हाथ और दो पैर मिले. पुलिस अब कयास लगा रही है कि जिस महिला का आज पटना के जक्कनपुर में सिर मिला है हो सकता है, यह उसी महिला का पैर-हाथ और धड़ है.
डीएनए टेस्ट से होगी पुष्टि
पुलिस का कहना है कि डीएनए टेस्ट से साफ होगा कि अलग-अलग टुकड़े एक ही महिला के हैं. अभी शव की शिनाख्त नहीं हुई है.30वर्ष के आसपास की इस महिला के धड़ पर किसी तरह का कोई कपड़ा नहीं था. शव देखकरअंदाजा लगायाजा रहाहै कि करीब तीन दिन पहले इसकी हत्या हुई होगी. शव का रंग काला पड़ गया है और बुरी तरहसे खराब हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए कई टुकड़ों में काटा
पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने बड़ी निर्ममता से महिला की हत्या की होगी. संभव है कि पहले महिला की हत्या की.फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे कई टुकड़ों में काटा और फिर ट्रेन से ले जाते हुए अलग-अलग जगहों पर फेंकते चले गए. इस कारण सभी टुकड़ों रेलवे लाइन के आसपास ही मिले.