21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शो-रूम में आग, लाखों खाक

पटना: सहदेव महतो मार्ग, बोरिंग रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान के शो-रूम स्वागत इनटेरियर्स प्राइवेट लिमिटेड में रविवार को आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. यह शो-रूम पुष्पांजलि कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है. आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गयी थी. दुकानदारों ने इस पर काबू पाने […]

पटना: सहदेव महतो मार्ग, बोरिंग रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान के शो-रूम स्वागत इनटेरियर्स प्राइवेट लिमिटेड में रविवार को आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. यह शो-रूम पुष्पांजलि कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है. आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गयी थी. दुकानदारों ने इस पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन आग लगातार बढ़ती ही गयी. पौने दो बजे के आसपास यह घटना हुई.

घटना की जानकारी मिलने पर श्रीकृष्णापुरी पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की छह दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया. दुकानदार संदीप अग्रवाल के मुताबिक अभी यह बताना संभव नहीं है कि कितने लाख का सामान जला है. आकलन के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.

कैसे हुई घटना
दुकानदार संदीप अग्रवाल रविवार को पौने दो बजे अपनी दुकान पर पहुंचे. दुकान खोल कर अभी वह बैठे ही थे कि दुकान के दूसरे तल्ले के पिछले हिस्से से धुआं उठने लगा. दुकान में आने के बाद वे सीसीटीवी कैमरा देख रहे थे कि तभी उन्हें धुआं निकलने की जानकारी मिली.

वे कुछ समझ पाते, इससे पहले ही धीरे-धीरे धुआं दुकान के अंदर भरने लगा और आग भी दिखने लगी. दुकानदार व अन्य लोगों ने दुकान में आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आग लगातार बढ़ती जा रही थी. उनलोगों ने तुरंत इसकी जानकारी श्रीकृष्णापुरी पुलिस को दी. 15 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

दुकान दो मंजिला होने के कारण दमकल की गाड़ी से सीढ़ी लगा कर ऊपर के हिस्से में पानी डाला गया. दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान शो-रूम में रखे कई कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान जल कर राख हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें