पटना: बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाने के मझौली की रहनेवाली महिला के साथ गैंगरेप नहीं हुआ है. पैसे के लेन-देन को लेकर उसने विपिन राय व उसके तीन दोस्तों प्रमोद, धनंजय व शंभु पर गैंगरेप का आरोप लगाया है.
बाढ़ डीएसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि छानबीन में यह बात सामने आयी है कि विपिन राय से महिला ने पैसे ले रखे थे. विपिन अपने पैसे की मांग कर रहा था. महिला पैसा लौटाने में असमर्थ थी. 24 मई को वह सालिमपुर थाने पहुंची और विपिन पर पैसा लौटाने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराना चाहा.
थाने से ही महिला ने फोन पर विपिन से बातचीत की. कहा, अगर उसने पैसे की मांग की, तो उसे व उसके दोस्तों को रेप केस में फंसा देगी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी कि अगले दिन महिला एसएसपी के यहां पहुंच गयी और विपिन व उसके तीन दोस्तों पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी. एसएसपी ने महिला को महिला थाने भेज दिया, जहां से उसे आगे की कार्रवाई के लिए सामिलपुर थाने भेज गया.
रविवार को महिला की मेडिकल जांच भी करायी गयी. हालांकि अभी रिपोर्ट नहीं मिली है. डीएसपी ने बताया कि छानबीन में यह भी बात सामने आयी है कि महिला को पति ने छोड़ दिया. वह अपने पिता के घर भी नहीं रहती है. पुलिस विपिन को दबोचने के लिए छापेमारी कर रही है. उसके पकड़े जाने के बाद पैसे की लेन-देन की सही जानकारी मिल पायेगी.