पटना : बिहार में आज भी गर्मी का प्रकोप जारी रहने के साथ प्रदेश में गया जिला में सबसे अधिक 41.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया. पटना स्थित मौसम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में आज गया जिला में सबसे अधिक तापमान 41.6 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री रिकार्ड किया गया.
बिहार-झारखंड : 2016 में गरमी ने तोड़ा 115 साल का रिकॉर्ड, थोड़ी देर में जानें इस साल के मौसम का हाल
प्रदेश की राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री रिकार्ड किया गया. बिहार के अन्य प्रमुख जिलों भागलपुर और पूर्णिया में अधिकतम तापमान क्रमश: 36.5 और 32.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27.0 और 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाके में एक अथवा दो स्थानों हल्की से मध्यम बारिश होेने के साथ आमतौर पर मौसम शुष्क रहा.
बिहार में अगले 24 घंटे के मौसम पूर्वानुमान में पटना एवं गया में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने तथा भागलपुर एवं पूर्णिया में आकाश के आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के साथ गरज, बारिश अथवा धूल भरी आंधी चलने की संभावना जतायी गयी है.