23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला समर्थकों के समक्ष मुखिया जी ने डाले हथियार

मसौढ़ी : मामला मसौढ़ी का है. इस बार मसौढी नगर परिषद के मुख्य पार्षद की सीट सामान्य महिला हो गयी है. इसे लेकर महिलाओं में मुख्य पार्षद की सीट पर काबिज होने की होड़ लगी है. इसको लेकर विभिन्न वार्डों महिलाओं की दावेदारी बढ़ रही है. महिला सशक्तीकरण का एक उदाहरण मंगलवार को उस वक्त […]

मसौढ़ी : मामला मसौढ़ी का है. इस बार मसौढी नगर परिषद के मुख्य पार्षद की सीट सामान्य महिला हो गयी है. इसे लेकर महिलाओं में मुख्य पार्षद की सीट पर काबिज होने की होड़ लगी है. इसको लेकर विभिन्न वार्डों महिलाओं की दावेदारी बढ़ रही है. महिला सशक्तीकरण का एक उदाहरण मंगलवार को उस वक्त देखने को मिला जब एक मुखिया द्वारा अपनी पत्नी को आसन्न नगर परिषद चुनाव लड़ने से मना कर देने से नाराज उनकी पत्नी की दर्जनों महिला समर्थकों ने मुखिया को घेर लिया.
मुखिया मृत्युंजय कुमार उस वक्त अपने सती स्थान स्थित कार्यालय में अपने पंचायत के लोगों के साथ बैठ किसी मुद्दे पर विचार विमर्श कर रहे थे. उनके समर्थक कुछ समझ पाते तब तक मुखिया की पत्नी अपने समर्थक महिलाओं के साथ मुखिया को घेर लिया और चुनाव नही लड़ने देने के पीछे कारण जानना चाहा. मुखिया द्वारा काफी समझाया गया कि इस बार चुनाव मत लड़ो, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थीं. उनका कहना था कि सरकार महिलाओं को बढ़ावा दे रही है और आप अभी भी हम महिलाओं को पूर्व की भांति रखना चाहते हैं.
अंत में मुखिया को झुकना पड़ा और अपनी पत्नी सुनीता सिन्हा को न केवल चुनाव लड़ने की अनुमति ही दी बल्कि आशीर्वाद भी दिया. उसके बाद पत्नी के समर्थक जयकार करती हुई वापस हो गयीं.इस बात की चर्चा आज पूरे शहर में जोर शोर से होती रही. लोगों ने इसे महिला सशक्तीकरण की एक मिसाल करार दिया. इससे तीन दिन पहले ही उक्त महिला ने अपने पति मुखिया को इस बात की जानकारी दी. उसके पति ने उसे अगली बार पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ने की सलाह दी थी. उक्त महिला ने यह बात अपनी महिला समर्थकों को दी.
यह सुनते ही उनके करीब तीन दर्जन से ऊपर समर्थक उसके साथ मुखिया के कार्यालय पर मंगलवार को दोपहर आ धमके और मुखिया का घेराव कर उन्हें अपनी पत्नी को उक्त वार्ड से चुनाव लड़ने की अनुमति देने के लिए उन पर दबावबनाने लगे. अंत में मुखिया को बात माननी पड़ी, तब जाकर समर्थक वापस लौटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें