27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से पारा मेडिकल कर्मियों की हड़ताल

पटना : पारा मेडिकल कर्मचारियों ने आज से हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है. ऐसे में पटना सहित पूरे बिहार के सरकारी अस्पतालों में बुधवार से ऑपरेशन थियेटरों में कामकाज प्रभावित हो सकता है. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा पर तैनात करीब 15 सौ कर्मचारी हड़ताल पर […]

पटना : पारा मेडिकल कर्मचारियों ने आज से हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है. ऐसे में पटना सहित पूरे बिहार के सरकारी अस्पतालों में बुधवार से ऑपरेशन थियेटरों में कामकाज प्रभावित हो सकता है.
बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा पर तैनात करीब 15 सौ कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. यह हड़ताल अनिश्चितकालीन रहेगी. हड़ताल में ओटी असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एक्स-रे व इसीजी संचालक और ड्रेसर शामिल हैं. कर्मचारी संगठन ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य अस्पतालों के अधीक्षकों को हड़ताल की लिखित सूचना भेज दी है.
क्या है संविदा कर्मचारियों की मांग : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के महामंत्री विश्वनाथ सिंह ने बताया कि संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को नियमित करने व संविदा पर हटाये गये कर्मचारियों को बहाल करने की मांग कर रहे हैं.
राज्य में संविदा पर 772 लैब टेक्नीशियन, 80 ओटी असिस्टेंट, 100 फार्मासिस्ट व करीब 400 एक्स-रे व इसीजी संचालक और ड्रेसर हैं. संविदा पर तैनात लगभग 15 सौ कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. वहीं बिहार पारा मेडिकल संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि वे पिछले पांच साल से यह मांग कर रहे हैं. पीएमसीएच, एनएमसीएच, डीएमसीएच, एसकेएमसीएच, एएनएमसीएच, गया और जेएनएमसीएच में सबसे अधिक संविदा पर कर्मचारी हैं.
पारा मेडिकल कर्मचारियों की हड़ताल का असर सबसे अधिक राजधानी स्थित पीएमसीएच और एनएमसीएच पर पड़ेगा. पीएमसीएच में प्रतिदिन 25 से 30 मरीजों का ऑपरेशन होता है, इसमें 15 मेजर ऑपरेशन होते हैं, जबकि एनएमसीएच में 10 से 20 ऑपरेशन होते हैं.
हड़ताल के कारण एनेस्थीसिया विभाग भी अलर्ट हो गया है. बुधवार को होनेवाले ऑपरेशनों में एक दिन पूर्व सूची में कटौती कर दी गयी गयी है.
पीएमसीएच एनेस्थीसिया के एचओडी डॉ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हड़ताल के कारण ऑपरेशन की लिस्ट को कम किया गया है. मेजर व जरूरी ऑपरेशन ही बुधवार को किये जायेंगे. वहीं पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने बताया कि परमानेंट कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि परमानेंट कर्मचारियों से ओटी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड आदि जगहों पर काम लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें