23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जिले के हर गांव में मिलेगी बिजली

पालीगंज : केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने पटना जिला के पालीगंज प्रखंड के इमामगंज बाजार में एनएच 110 पर सड़क और परिवहन मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा स्वीकृत 81 लाख की लागत से बननेवाली नाला का शिलान्यास करते हुए कहा कि 2022 तक देश के सभी गरीबों को आवास मिलेगा . मौके पर स्थानीय […]

पालीगंज : केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने पटना जिला के पालीगंज प्रखंड के इमामगंज बाजार में एनएच 110 पर सड़क और परिवहन मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा स्वीकृत 81 लाख की लागत से बननेवाली नाला का शिलान्यास करते हुए कहा कि 2022 तक देश के सभी गरीबों को आवास मिलेगा . मौके पर स्थानीय विधायक जयवर्धन यादव भी मौजूद थे. इमामगंज बाजार में नाला नहीं होने के कारण जलजमाव से लोग काफी परेशान थे.
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस साल पटना जिला का एक भी गांव बिना बिजली का नहीं होगा. किसानों को खेती के लिए अलग से बिजली देने की 322 करोड़ की योजना की शुरुआत हो गयी है. अब खेत के लिए अलग ट्रांसफॉर्मर और घर के लिए अलग ट्रांसफॉर्मर होंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2019 तक एक करोड़ घर और 2022 तक देश के सभी गरीबों को आवास मिलेगा. बिहार में 2019 तक 20 हजार करोड़ की लागत से 16 लाख घर बनाने हैं, जिसमें 12 हजार करोड़ केंद्र और आठ हजार करोड़ राज्य सरकार का होगा, लेकिन अफसोस है कि बिहार में अभी तक यह योजना धरातल पर नहीं उतरी है. विधायक जयवर्धन यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सामंजस्य से ही विकास संभव है.
विकास अलग है और राजनीति अलग. विधायक ने पालीगंज के विकास में केंद्र सरकार से अधिक- से -अधिक सहयोग दिलाने का आग्रह केंद्रीय राज्यमंत्री से किया. अध्यक्षता मो कासिम और संचालन गुड्डू सिंह ने की. मौके पर पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा, मुखिया चंदन कुमार, पूर्व मुखिया महेश कुमार, देव नाथ बिंद, बृजा प्रसाद यादव, राकेश रोशन, वीरेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें