नयीदिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज बिहार के सालौना स्टेशन पर यात्री सुविधाआें का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्हाेंने यहीं से वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिये तीन नये ट्रैक पर काम का शुभारंभ किया. रेल यातायात की भीड़भाड़ को कम करने के लिए हाजीपुर और बछवाड़ा, समस्तीपुर और दरभंगा के बीच लाइनों के दोहरीकरण तथा पतरातू तथा सोनानगर के बीच तीसरी लाइन के लिए काम शुरू किया गया है.
72 किलोमीटर के हाजीपुर और बछवाड़ा में लाइनों के दोहरीकरण पर 678.15 करोड़ रुपये की लागत आएगी. वहीं 38 किलोमीटर के समस्तीपुर-दरभंगा में दोहरीकरण की लागत 491.01 करोड़ रुपये बैठेगी. पतरातू तथा सोनानगर की 291 किलोमीटर की तीसरी लाइन पर 306.16 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.