उन्होंने बताया कि चुनाव संबंधी कार्यों की तैयारी के लिए 17 अप्रैल के बाद से युद्धस्तर पर काम शुरू किया जायेगा. किसी भी तरह की जानकारी के लिए विकास भवन में हेल्प डेस्क की शुरुआत की जायेगी. 25 से काम करना शुरू कर देगी. चुनाव और नामांकन प्रक्रिया के जानकार प्रत्याशियों की मदद करेंगे.
Advertisement
29 से नामांकन, समाहरणालय परिसर में बनाये जायेंगे 10 काउंटर
पटना: पटना नगर निगम चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू होगी, जो 9 मई तक चलेगी. नामांकन के लिए जिला समाहरणालय में 10 काउंटर बनाये जायेंगे, जहां 75 वार्डों के प्रत्याशी नामांकन करा सकेंगे. ये काउंटर विकास भवन और सदर कार्यालय में स्थापित किये जायेंगे. उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार ने बताया […]
पटना: पटना नगर निगम चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू होगी, जो 9 मई तक चलेगी. नामांकन के लिए जिला समाहरणालय में 10 काउंटर बनाये जायेंगे, जहां 75 वार्डों के प्रत्याशी नामांकन करा सकेंगे. ये काउंटर विकास भवन और सदर कार्यालय में स्थापित किये जायेंगे. उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी नॉमिनेशन काउंटरों पर 10 सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. साथ ही अन्य चुनावी कार्यों के लिए भी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की सूची तैयार की जा रही है.
गलती सुधारने का नहीं मिलेगा मौका
नगर निकाय चुनावों में अगर कोई प्रत्याशी किसी तरह की सूचना देने में गलती करता है, तो उसे विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तरह सुधारने का मौका नहीं मिलेगा. बड़ी गलती होने पर उनका नामांकन भी रद्द किया जा सकता है. इसलिए नामांकन के समय प्रत्याशी को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसकी ओर से दी गयी सभी जानकारियां सही हैं.
नामांकन कार्यों के लिए 10 सहायक निर्वाची पदाधिकारी तैनात किये जायेंगे. नामांकन प्रक्रिया के बारे में प्रत्याशी अच्छी तरह जान सकें, इसके लिए समाहरणालय में जगह-जगह बैनर लगाये गये हैं.
अमरेंद्र कुमार, डीडीसी, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement