इसके आलोक में कर्मियों ने आंदोलन किया. आंदोलन पर उतरे कर्मियों में धनंजय कुमार, ज्ञानदेव कुमार, विजेंद्र राम, विश्राम सिंह व महेश्वरी प्रसाद सिंह शामिल थे.
प्रदर्शन के उपरांत प्रधान सचिव को समर्पित तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन अधीक्षक को सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में संविदा पर कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमित करने, कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा पारा मेडिकल कर्मी व नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति में न्यूनतम अर्हतांक 100 पर निर्धारित करने, जिलों, मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में सेवा से हटाये गये संविदा कर्मियों को सेवा में वापस लेने आदि की मांगें की गयी हैं. बताते चलें कि अस्पताल प्रशासन की ओर 18 लोगों को नोटिस दिया गया था. इसके बाद 23 मरीजों का आॅपरेशन भी बीते 13 अप्रैल को टल गया था.