30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना एम्स में नियुक्त होंगे 250 डॉक्टर इमरजेंसी शुरू होने की जगी उम्मीद

सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर और जूनियर डॉक्टर के लिए मांगे गये हैं आवेदन, जून से इंटरव्यू के बाद भरती पटना : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना में इमरजेंसी की सुविधा शुरू होने की उम्मीद एक बार फिर जगी है. इसके लिए एम्स प्रशासन ने डॉक्टर के 250 पदों पर आवेदन मांगे हैं. एक मई तक […]

सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर और जूनियर डॉक्टर के लिए मांगे गये हैं आवेदन, जून से इंटरव्यू के बाद भरती
पटना : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना में इमरजेंसी की सुविधा शुरू होने की उम्मीद एक बार फिर जगी है. इसके लिए एम्स प्रशासन ने डॉक्टर के 250 पदों पर आवेदन मांगे हैं. एक मई तक आवेदन करना है. आवेदन के बाद 28 मई से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. जून तक सभी 250 डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी जायेगी. इनमें सीनियर डॉक्टर, सीनियर रेजीडेंट व जूनियर डॉक्टर शामिल हैं. इनकी नियुक्ति के बाद इमरजेंसी के साथ ही न्यूरो, स्त्री एवं प्रसूति, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी आदि कुछ विभागों का ओपीडी भी शुरू कर दिया जायेगा.
56 डॉक्टरों की बदौलत पढ़ाई
250 डॉक्टरों की नियुक्ति के बाद यहां इलाज के साथ ही पढ़ाई की समस्या भी खत्म हो जायेगी. दरअसल, पटना एम्स में अभी महज 56 शिक्षकों की बदौलत ही एमबीबीएस की पढ़ाई हो पा रही है. इमरजेंसी शुरू नहीं होने के चलते जहां छात्र प्रैक्टिकल नहीं कर पाते. वहीं, उपकरण आदि की कमी के चलते उनको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि कई बार तो छात्रों को दिल्ली एम्स में सीखने के लिए भेजा जाता है.
इन पदों पर भी होंगी नियुक्तियां
जुलाई से स्टाफ नर्स सहित समूह ए तथाबी के विभन्नि पदों को भरने के लिए विज्ञापन निकाला जायेगा. स्टाफ नर्स के अलावा ब्लड ट्रांसफ्यूजन, बाल मनोवैज्ञानिक, क्लिनिक मनोवैज्ञानिक, रजिस्ट्रार, योग प्रशिक्षक, जन स्वास्‍थ्य नर्स, वोकेशनल काउंसेलर, तकनीकी सहायक इएनटी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, स्टोरकीपर, हिंदी अनुवादक, विभिन्न ट्रेडों में इंजीनियर और अन्य सहायक मेडिकल स्टाफ के खाली पद भरे जायेंगे.
पटना एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ उमेश भदानी ने कहा कि डॉक्टर, प्रोफेसर की कमी को पूरा करने के लिए 250 पदों पर आवेदन मांगे गये हैं. एक मई तक अंतिम तिथि है. सब कुछ ठीक रहा तो जून में डॉक्टरों की नियुक्ति कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें