Advertisement
मरम्मत के कारण कोइलवर पुल पर महाजाम
बिहटा/कोइलवर : भोजपुर के प्रवेश द्वार कहे जानेवाले अब्दुल बारी पुल पर शुक्रवार को भी मरम्मत का काम चला. इस दौरान पुल के उत्तरी लेन से वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहा और पिलर नंबर 14 पर सड़क मार्ग के नीचे के गार्टरों को बदला गया. इधर, मरम्मत को लेकर पुल बंद रहने से पूरे […]
बिहटा/कोइलवर : भोजपुर के प्रवेश द्वार कहे जानेवाले अब्दुल बारी पुल पर शुक्रवार को भी मरम्मत का काम चला. इस दौरान पुल के उत्तरी लेन से वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहा और पिलर नंबर 14 पर सड़क मार्ग के नीचे के गार्टरों को बदला गया. इधर, मरम्मत को लेकर पुल बंद रहने से पूरे दिन यातायात व्यवस्था चरमरायी रही. इस कारण वाहनों का सड़क पुल के दोनों छोर पर जमा रहा. जाम का आलम ये रहा कि पुल के दोनों छोर पर वाहनों के चार किलोमीटर से लंबी कतार लग गयी थी.
छोटे वाहन पहले निकलने की होड़ में पुल के मुहाने तक पहुंच गये थे, जिसके कारण जाम ने और विकराल रूप ले लिया. पुल के दोनों छोर पर वाहनों की तीन- तीन लाइनें लगी थीं, जिस कारण पुल से बाहर निकलनेवाले वाहनों को रास्ता नहीं मिल पा रहा था़ नतीजा जाम हटने की संभावना नहीं दिख रही थी. इस दौरान यातायात निर्धारण में लगे जवान जाम हटाने में विफल दिखे. लग्न का मौसम शुरू होते ही दर्जनों बराती वाहन व दूल्हे के वाहन फंसे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement