Advertisement
बोधगया सीरियल ब्लास्ट के आरोपितों की कोर्ट में हुई पेशी
पटना : बोधगया सीरियल बम ब्लास्ट मामले की सुनवाई अंतिम चरण में चल रही है. अभियोजन पक्ष ने अब तक 100 गवाहों की पेशी करायी है. शीघ्र ही अभियोजन पक्ष के साक्ष्य पर अंतिम बहस पर सुनवाई होगी. वहीं, एनआइए की कोर्ट में गुरुवार को बेऊर जेल में बंद आरोपितों की पेशी करायी गयी. उन्हें […]
पटना : बोधगया सीरियल बम ब्लास्ट मामले की सुनवाई अंतिम चरण में चल रही है. अभियोजन पक्ष ने अब तक 100 गवाहों की पेशी करायी है. शीघ्र ही अभियोजन पक्ष के साक्ष्य पर अंतिम बहस पर सुनवाई होगी. वहीं, एनआइए की कोर्ट में गुरुवार को बेऊर जेल में बंद आरोपितों की पेशी करायी गयी.
उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच बख्तरबंद गाड़ी में कोर्ट लाया गया. इस दौरान आरोपितों द्वारा देश विरोधी नारा लगाये जाने तथा सीरियल ब्लास्ट के संबंध में दो अधिकारियों का गवाह के रूप में बयान भी दर्ज कराया गया है. बचाव पक्ष की ओर से जिरह भी की गयी. बचाव पक्ष के वकील इमरान गन्नी ने कोर्ट में कहा कि जेल प्रशासन की शिकायत करने पर झूठे केस में फंसाया गया है.
गौरतलब है कि बोधगया एवं गांधी मैदान सीरियल बम ब्लास्ट में
बंद आरोपितों द्वारा देश विरोधी नारे लगाये गये थे. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ने जब विरोध किया, तो सभी ने उससे मारपीट की. इसको लेकर आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर के अधीक्षक रूपक कुमार ने हैदर अली, इंतेयाज, प्रवेज आलम, ब्लैक ब्यूटी सहित दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने सभी के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था. इस मामले का ट्रायल अपर
न्यायिक दंडाधिकारी सह सब जज राहुल कुमार के यहां चल रहा है. आरोपितों की ओर से ट्रायल के समय कोर्ट रूम में हथकड़ी एवं आर्म्ड फोर्स नहीं रखने की मांग है. आरोपितों की ओर से अधिवक्ता इमरान गन्नी ने एनआइए कोर्ट में आवेदन के माध्यम से एक याचिका दाखिल की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement