Advertisement
बिंद टोली को बना दिया निगम का हिस्सा
मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर आ रही हैं शिकायतें पटना : नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन इसके पहले मतदाता सूची से जुड़ी शिकायतें कम नहीं हुई हैं. पटना के कई वार्डों में इस तरह की गलतियां हैं. शिकायतों से परेशान लोग इलेक्शन सेल में शिकायत कर रहे हैं और […]
मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर आ रही हैं शिकायतें
पटना : नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन इसके पहले मतदाता सूची से जुड़ी शिकायतें कम नहीं हुई हैं. पटना के कई वार्डों में इस तरह की गलतियां हैं. शिकायतों से परेशान लोग इलेक्शन सेल में शिकायत कर रहे हैं और अपने निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष भी फरियाद कर रहे हैं. अब तक करीब 150 शिकायतें आयी हैं. कहीं तय वार्ड के मतदाताओं को किसी दूसरे वार्ड में शामिल कर लिया गया, तो कहीं ग्राम पंचायत को ही निगम क्षेत्र में शामिल कर लिया गया.
22 सी में फर्जी मतदाताओं की शिकायत : निगम के नवसृजित वार्ड 22 सी में फर्जी मतदाताओं को शामिल करने की शिकायत की गयी थी. बूथ संख्या 206, 212 और 215 में कई मतदाताओं का नाम जोड़ा गया था.
ये नकटा दियारा पंचायत के बिंद टोली के वोटर थे. इन्हें हटाने के लिए फरवरी में शिकायत की गयी थी. इसके बाद प्रारूप प्रकाशन किया गया, तो आपत्ति भी दर्ज की गयी. इसके बाद भी इन नामों को नहीं हटाया गया.
इसके बाद अब फिर से शिकायत की गयी है.
इसी तरह हमीदपुर बुजुर्ग दीघा के लगभग 1900 मतदाता 22 ए में थे. इनका नाम 22 सी में शामिल कर दिया गया था. इसकी शिकायत नीरज और गुरुदेव यादव ने की थी. इनके साथ ही 22 सी वार्ड की एक प्रत्याशी प्रीति कुमारी ने भी गड़बड़ी को लेकर आवेदन दिया था. अब अंतिम मतदाता सूची में इन मतदाताअों को शामिल किया गया है.
शिवाजी नगर को 22 बी कर लिया गया : वार्ड 22 ए के शिवाजी नगर कोइसी तरह 22 बी में शामिल कर लिया गया था. शिवशंकर शर्मा ने इस संबंध में जब शिकायत दर्ज करायी, तो नये परिसीमन को इसका कारण बताया गया. आपत्ति दर्ज करायी गयी, तो बाद में उसे अंतिम तौर पर प्रकाशित सूची में ठीक कर लिया गया. इसमें एक हजार से ज्यादा मतदाता प्रभावित हो रहे थे.
शिकायतें ठीक हो गयीं
शिकायत मिलने के बाद उस पर प्रभावी कार्रवाई की जाती है. नये वार्डों से जुड़ी शिकायतें थोड़ी ज्यादा थीं, जिन्हें लगभग ठीक कर ली गयी है.
अशोक प्रियदर्शी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement