Advertisement
रेल लाइन व एसएसबी कैंप के लिए जमीन अधिग्रहण पर चर्चा
बैठक में नयी रेल लाइन व एसएसबी कैंप के लिए जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने पर जोर दिया गया. अररिया-गलगलिया, बिहटा-औरंगाबाद, मोतिहारी-सीतामढ़ी, सीतामढ़ी निर्मली, तिलैया-राजगीर, डेहरी आनसोन- बंजारी रेल लाइन सहित अन्य रेल प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई. रेलवे के अधिकारी ने कहा कि बाढ़-बख्तियारपुर के बीच 30 एकड़ में मात्र 14 एकड़ जमीन मिली है. […]
बैठक में नयी रेल लाइन व एसएसबी कैंप के लिए जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने पर जोर दिया गया. अररिया-गलगलिया, बिहटा-औरंगाबाद, मोतिहारी-सीतामढ़ी, सीतामढ़ी निर्मली, तिलैया-राजगीर, डेहरी आनसोन- बंजारी रेल लाइन सहित अन्य रेल प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई. रेलवे के अधिकारी ने कहा कि बाढ़-बख्तियारपुर के बीच 30 एकड़ में मात्र 14 एकड़ जमीन मिली है. 210 मीटर स्ट्रेच के लिए डेढ़ साल से जमीन जमीन नहीं मिल रही है.
बिहटा-औरंगाबाद में 56 व 27 एकड़ जमीन की जरूरत है. तिलैया-राजगीर में 18 करोड़ की जगह मात्र 10 करोड़ मुआवजा बंटा है. मोतिहारी-सीतामढ़ी रेल लाइन से संबंधित जमीन अधिग्रहण करनेवाले अधिकारी ने बताया कि मुआवजा वितरण के लिए 174 करोड़ नहीं मिला है.
वहां मात्र 19 करोड़ मुआवजा वितरण हुआ है. सीतामढ़ी-निर्मली में मुआवजा वितरण के लिए 194 करोड़ चाहिए. अररिया में एसएसबी के 28वीं बटालियन के लिए मई तक जमीन अधिग्रहण कराने का आश्वासन डीएलओ ने दिया. 12वीं बटालियन के लिए जमीन उपलब्ध कराने में चकबंदी के कारण जमीन अधिग्रहण होने में समस्या बतायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement