Advertisement
शिक्षित होंगे बच्चे तो रुकेगा बाल श्रम : मंत्री
पटना : राज्य के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने कहा है कि शिक्षा से ही बाल श्रम समाप्त होगा. बाल श्रम के मूल कारणों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. अगर कोई अमीर का बेटा पढ़ सकता है तो गरीब के बेटे को भी पढ़ाने की जिम्मेवारी हमारी है. जरूरत इस बात की है […]
पटना : राज्य के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने कहा है कि शिक्षा से ही बाल श्रम समाप्त होगा. बाल श्रम के मूल कारणों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. अगर कोई अमीर का बेटा पढ़ सकता है तो गरीब के बेटे को भी पढ़ाने की जिम्मेवारी हमारी है. जरूरत इस बात की है कि सरकारी योजनाओं का लाभ उन वंचित लोगों तक पहुंचे जो मुख्यधारा से कटे हुए हैं.
प्रकाश बुधवार को श्रम संसाधन विभाग और यूनिसेफ के द्वारा बाल श्रम पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह और श्रमायुक्त गोपाल मीणा भी मौजूद थे. बीबी गिरि श्रम संस्थान के हेलेन आर शेखर ने बिहार में बाल श्रम के मूल कारणों पर प्रकाश डाला. मंत्री ने कहा कि बिहार को बाल श्रम मुक्त बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम, बाल श्रम से मुक्त करवाये गये बच्चों के लिए 25000 हजार रुपये की राशि जैसी योजनाएं सरकार द्वारा शुरू की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement