पटना : बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक मामले में बुधवार को निगरानी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. मामले में गिरफ्तार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार और पूर्व सचिव परमेश्वर राम सहित छह आरोपियों की पेशी हुई. विशेष अदालत ने सभी आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. न्यायाधीश मधुकर कुमार की कोर्ट ने आरोपियों की जमानत को खारिज करते हुए न्यायिक हिरासत की अवधी को बढ़ा दिया.
आज पेपर लीक मामले में सुधीर कुमार, परमेश्वर राम सहित अन्य आरोपियों की पेशी हुई. कोर्ट ने सुनवाई के बाद आगामी 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ा दिया. गौरतलब हो कि यह सभी लोग बीएसएसपी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हैं. सभी आरोपियों को बिहार पुलिस की विशेष जांच टीम ने गिरफ्तार किया था.