Advertisement
22 झोंपड़ियां जलीं, जान बचाने के लिए भागे लोग
पटना : कोतवाली थाने के अदालतगंज नाले पर स्थित 22 झाेंपड़ियां जल कर खाक हो गयी. यह घटना सोमवार की देर रात की है. अचानक इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. क्योंकि, जिस समय यह घटना हुई, उस समय सभी गहरी नींद में सो रहे थे और आग लगने के बाद खुद […]
पटना : कोतवाली थाने के अदालतगंज नाले पर स्थित 22 झाेंपड़ियां जल कर खाक हो गयी. यह घटना सोमवार की देर रात की है. अचानक इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.
क्योंकि, जिस समय यह घटना हुई, उस समय सभी गहरी नींद में सो रहे थे और आग लगने के बाद खुद और बच्चों को लेकर बाहर भागे. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. चूंकि पटना फायर स्टेशन कुछ ही दूरी पर था, इसलिए तीन दमकल की गाड़ियां लेकर फायर स्टेशन के प्रभारी अरविंद प्रसाद खुद पहुंच गये और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. जिसके कारण आग बढ़ नहीं पायी और दर्जनों अन्य झोंपड़ियां जलने से बच गयी. आग की लपटें इतनी भयानक और ऊंची थी कि बिजली के तार भी इसकी चपेट में आ गये. लेकिन, विभाग की ओर से तुरंत ही इलाके की बिजली काट दी गयी.
इस मामले में पटना फायर स्टेशन के प्रभारी अरविंद प्रसाद का कहना है कि आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. लेकिन, यह संभावना जतायी जा रही है कि बगल में स्थित एक ट्रांसफॉर्मर से हो सकता है कि किसी तरह चिनगारी निकली होगी और उसके कारण झोंपड़ी में आग लग गयी हाेगी. हालांकि, आग लगने के कारणों की छानबीन की जा रही है और पूरी छानबीन के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकता है.
जिला प्रशासन की ओर से बांटी गयी मुआवजे की राशि : इस घटना में बड़े, छोटे,महिलाओं के तन पर सिर्फ एक ही कपड़ा बचा था और सारा सामान आग में जल कर खाक हो चुका था. गनीमत यह रही कि कोई आग में झुलसा नहीं और जान बच गयी.
जिस समय घटना घटी उस समय लोग गहरी नींद में थे, अगर वे समय पर नहीं जगते, तो फिर एक बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था. कुछ लोगों ने ही हो-हल्ला किया और फिर सभी अपनी-अपनी झोंपड़ी के अंदर से बाहर भागे. कुछ लोग गरमी के कारण बाहर ही सोये हुए थे. इस अगलगी में पल भर में जिंदगी भर की कमाई जल कर खाक हो गयी. सुधा देवी ने अपनी बेटी की शादी के लिए कुछ सामान खरीद कर रखा था और वह भी जल कर खाक हो गया. इसी प्रकार सुरेश, करमू, राजू, काजल, मंजू देवी, सुनीता देवी, भुवनेश्वर प्रसाद आदि का भी सारा सामान जल गया है. जिला प्रशासन की ओर से मुआवजे की राशि वितरित की गयी.
पटना : पाटलिपुत्र थाने के पाटलिपुत्र हाउस नंबर 53 में स्थित एनजीओ एमके ट्रेडर्स के ऑफिस में अगलगी में लाखों की राहत सामग्री जल कर खाक हो गयी. एमके ट्रेडर्स के संचालक मुकुल शर्मा (शिवपुरी निवासी) ने फायर ब्रिगेड प्रशासन व पाटलिपुत्र पुलिस को लिखित जानकारी दी है कि बगल में स्थित बुद्धा इन होटल में शादी समारोह चल रहा था, जहां लोग आतिशबाजी कर रहे थे और इस कारण ही पटाखे का अंश उनके कार्यालय के आंगन में गिरा और वहां रखे कंबल, तिरपाल, साबुन आदि राहत सामग्री जल गयी. इसके साथ ही कार्यालय में रखे कंप्यूटर, फर्नीचर, पंखा, फ्रीज समेत 50 लाख की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. उन्होंने होटल प्रबंधन पर कार्रवाई करने का भी आग्रह अपने आवेदन में किया है.
उक्त एनजीओ बाढ़ राहत सामग्री के वितरण का काम करती है. बताया जाता है कि यह घटना साेमवार की देर रात की है. घर सह कार्यालय के अंदर से आग की लपटों को देख कर पड़ोस में रहनेवाले अधिवक्ता संजय कुमार ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पटना फायर स्टेशन के प्रभारी अरविंद प्रसाद दो दमकल की गाड़ियों के साथ पहुंचे और फिर आग को बुझाया गया. जिस घर सह कार्यालय में आग लगी है, वह एक मंजिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement