Advertisement
मनेर स्टेट बैंक को लौटा दिये एक लाख रुपये
मनेर : मनेर भारतीय स्टेट बैंक के कैशियर की गलती से सोमवार को एक सैनिक को एक लाख रुपये के बदले दो लाख रुपये दे दिये. पैसा गिनती के बाद एक लाख ज्यादा होने पर सैनिक ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए अधिक दिये गये पैसे को लौटा दिये.जानकारी के अनुसार सादिकपुर पंचायत के […]
मनेर : मनेर भारतीय स्टेट बैंक के कैशियर की गलती से सोमवार को एक सैनिक को एक लाख रुपये के बदले दो लाख रुपये दे दिये. पैसा गिनती के बाद एक लाख ज्यादा होने पर सैनिक ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए अधिक दिये गये पैसे को लौटा दिये.जानकारी के अनुसार सादिकपुर पंचायत के मौलानीपुर के निवासी व अहमद नगर, गुजरात आर्म्ड कोर का सैनिक कुणाल कुमार सोमवार को मनेर स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मनेर शाखा में अपने खाते से एक लाख रुपये की निकासी करने गया था
पैसा निकासी के लिए एक लाख का परचा भरा था, लेकिन बैंक के कैशियर की गलती से एक लाख के बदले उसे दो लाख दे िदये. जल्दबाजी में सैनिक कुणाल पैसे झोले में रख कर घर चला गया.जब घर पर पैसे गिने, तो एक लाख के बजाय दो लाख थे. पैसा अधिक होने पर वह देर किये बगैर तुरंत बैंक गया और एक लाख रुपये लौटा दिये. अधिक पैसा होने पर लौटने पर बैंक के कर्मचारी व अन्य लोगों ने सैनिक को इस ईमानदारी के लिए सलाम किया. बैंक के पीआर मिथिलेश कुमार ने बताया कि इस तरह के लोगों का मैं सम्मान करता हूं. लेकिन जो गलती हुई वह तुरंत पैसा देने के बाद पता चल जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement