पटना : दुकान के बाहर खड़ी 65 वर्षीया सावित्री के गले से लुटेरों ने चेन लूट कर फरार हो गये, वह भी पुलिस के सामने. लेकिन सूचना मिलने के लगभग दो घंटे बाद वहां पुलिस पहुंची. लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. घटना श्री कृष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड स्थित स्वागत किराना दुकान के सामने की है. एएन कॉलेज के समीप रहनेवाले संदीप रविवार की सुबह मां सावित्री के साथ दुकान खोल कर सफाई कर रहे थे. वृद्धा भी बाहर में शीशे की सफाई कर रही थी.
इसी दौरान रोड क्रॉस करके एक लुटेरा आया और उनके गले से चेन खींच कर रोड की दूसरी तरफ बाइक सवार लुटेरे के साथ फरार हो गया. सावित्री के अनुसार चेन साढ़े तीन तोले की थी, जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख दस हजार रुपये थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लुटेरे दुकान के 50 मीटर दूर चौराहे पर तैनात पुलिस के सामने से फरार हो गये. यही नहीं, इस घटना की जानकारी संदीप ने पुलिस को एक घंटा बाद दी.
लेकिन, पुलिसकर्मियों को 50 मीटर की दूरी तय कर दुकान तक पहुंचने में लगभग दो घंटे लग गये. दुकान पर पहुंचने पर संदीप ने दुकान में लगे सीसीटीवी के वीडियो फुटेज का पूरा डिटेल पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने बताया कि लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.