Advertisement
300 टैंकरों से पानी पहुंचाने की हो रही है व्यवस्था
पटना : गरमी शुरू होने के साथ ही पेयजल की किल्लत भी शुरू हो जाती है. पीएचइडी समस्या वाले इलाके में अपनी तैयारी शुरू कर रही है. पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा अधिकारियों के साथ पेयजल किल्लत होने पर तैयारी को लेकर बात किये हैं. लोगों को पेयजल की समस्या नहीं हो इसके लिए निर्देश […]
पटना : गरमी शुरू होने के साथ ही पेयजल की किल्लत भी शुरू हो जाती है. पीएचइडी समस्या वाले इलाके में अपनी तैयारी शुरू कर रही है. पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा अधिकारियों के साथ पेयजल किल्लत होने पर तैयारी को लेकर बात किये हैं. लोगों को पेयजल की समस्या नहीं हो इसके लिए निर्देश दे चुके हैं. दक्षिण बिहार में गया, औरंगाबाद, रोहतास, जमुई, भागलपुर, शेखपुरा सहित उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर में पिछले साल जल स्तर नीचे जाने से पेयजल की समस्या हुई थी.
इन इलाकों में रहनेवालों को गरमी के दिनों में काफी समस्या से दो चार होना पड़ता है. इन क्षेत्रों का जलस्तर एक फीट से डेढ़ फीट नीचे चला गया था. इस साल विभाग जल स्तर की लगातार मॉनीटरिंग कर रही है. प्रमंडलों में तैनात अभियंताओं को जल स्तर की मॉनीटरिंग करने के लिए कहा गया है. जल स्तर की मॉनीटरिंग कर मुख्यालय को सूचित करने का निर्देश मिला है.
प्रमंडलों में उपलब्ध होंगे टैंकर
पेयजल समस्या वाले इलाके में पानी पहुंचाने के लिए 300 टैंकरों की व्यवस्था हो रही है. विभिन्न प्रमंडलों में टैंकर उपलब्ध है. जिस इलाके में पेयजल किल्लत की जानकारी मिलेगी, वहां पानी टैंकर पहुंचाया जायेगा. विभागीय सूत्र ने बताया कि विभाग द्वारा इंडिया मार्का- टू व थ्री चापाकल लगाया गया है. इसमें 80 फीट तक सिलेंडर लगा होता है, जिससे पानी मिलने में सुविधा होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement