Advertisement
दुल्हिनबाजार में आग से छह घर जले
आपदा. सूचना पाकर गांव में आया दमकल रास्ते के अभाव में घटनास्थल तक नहीं पहुंच सका सोमवार को भी पछुआ हवा का कहर जारी रहा. दुल्हिनबाजार में पांच घर जले, वहीं मोकामा, मनेर, मसौढ़ी, फतुहा व दनियावां में भी अगलगी में गेहूं की फसल राख हो गयी. दुल्हिनबाजार : सोमवार की दोपहर प्रखंड क्षेत्र के […]
आपदा. सूचना पाकर गांव में आया दमकल रास्ते के अभाव में घटनास्थल तक नहीं पहुंच सका
सोमवार को भी पछुआ हवा का कहर जारी रहा. दुल्हिनबाजार में पांच घर जले, वहीं मोकामा, मनेर, मसौढ़ी, फतुहा व दनियावां में भी अगलगी में गेहूं की फसल राख हो गयी.
दुल्हिनबाजार : सोमवार की दोपहर प्रखंड क्षेत्र के बदुरी गांव में अचानक आग लगने से छह घर जल कर राख हो गये. इस अगलगी में ग्रामीणों को पांच लाख रुपये का नुकसान हो गया. जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह सोमवार की सुबह सभी ग्रामीण अपने घरों से खेतों में लगी गेहूं की फसल काटने चले गये.
जब वे लोग दोपहर को खेत से वापस लौटे, तो विमल तांतों के घर से धुआं उठते देखा. ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें तेजी से आसपास के घरों में फैलने लगी. आग को तेजी से फैलते देख ग्रामीण पानी से भरे बाल्टी व बरतन लेकर दौड़े और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. आग की भयावह स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने दमकल कर्मियों को सूचित किया. सूचना पाकर गांव में पहुंची दमकल रास्ते के अभाव में घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी. ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.
इस अगलगी की घटना में बदुरी गांव के निवासी बिमल तांतों, राजनाथ तांतों, बिनोद तांतों, चंद्रमा तांतों, सूरज तांतों, विनोद पासवान व बिरु पासवान का घर जल गया. वही जनवितरण प्रणाली के दुकानदार बिनोद पासवान के घर रखा दो ड्रम केरोसिन, कुछ आवश्यक कागजात जल गये. बिमल तांतों की भैंस और बिरू पासवान के घर के छत पर रखी गेहूं की फसल का बंडल जल गया. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. बताया जा रहा है कि इस अगलगी की घटना में पांच लाख का नुकसान हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement