Advertisement
प्रसव पीड़ा होने पर नौ मिनट तक रुकी रही ट्रेन
मसौढ़ी : सोमवार की सुबह 13345 डाउन पलामू एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में 30-35 साल की यात्रा कर रही एक महिला को जहानाबाद से ट्रेन खुलते ही प्रसव पीड़ा होने लगी. ट्रेन के तारेगना स्टेशन पर रुकते ही सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी ने मसौढ़ी में बेहतर चिकित्सा सुविधा होने का हवाला दे, […]
मसौढ़ी : सोमवार की सुबह 13345 डाउन पलामू एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में 30-35 साल की यात्रा कर रही एक महिला को जहानाबाद से ट्रेन खुलते ही प्रसव पीड़ा होने लगी. ट्रेन के तारेगना स्टेशन पर रुकते ही सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी ने मसौढ़ी में बेहतर चिकित्सा सुविधा होने का हवाला दे, महिला यात्री को प्रसव के लिए यहां उतर जाने का आग्रह किया, लेकिन वह ट्रेन से नहीं उतरी.
इस कारण नौ मिनट तक पलामू एक्सप्रेस तारेगना स्टेशन पर खड़ी रही. मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड के गढ़वा की रहनेवाली एक महिला यात्री पलामू एक्सप्रेस के एक सामान्य बोगी में सवार होकर सोमवार को पटना आ रही थी. बताया जाता है कि उसे सहरसा जाना था. उसके साथ केवल सात-आठ साल के दो मासूम बच्चे थे. पलामू एक्सप्रेस के जहानाबाद से खुलने के बाद उसे प्रसव पीड़ा होने लगी और वह दर्द से छटपटाने लगी. यह देख बोगी में सवार कुछ यात्रियों ने ट्रेन के तारेगना स्टेशन पर रुकने के बाद इसकी सूचना स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात रेल अधिकारी को दी.
अधिकारी ने महिला को अस्पताल में भरती कराने के ख्याल से कुछ कर्मियों को उस बोगी में भेजा. कर्मियों ने महिला को मसौढ़ी में बेहतर प्रसव सुविधा होने का हवाला दे ट्रेन से उतर जाने का आग्रह किया, लेकिन महिला ने यहां उतरने से मना कर दिया. इस कारण नौ मिनट तक तारेगना स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस खड़ी रही. महिला के नहीं उतरने पर बाद ट्रेन पटना के लिए रवाना हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement