Advertisement
अनुपस्थित परीक्षकों की सूची हो रही है तैयार
पटना. : जो शिक्षक मैट्रिक व इंटर के मूल्यांकन में शामिल नहीं हो रहे हैं, उन्हें निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिला शिक्षा कार्यालय ने इसको लेकर एक फाॅर्मेट तैयार किया है. इस फाॅर्मेट को तमाम मूल्यांकन केंद्रों पर भेजा गया है. केंद्राधीक्षक को सोमवार से फाॅर्मेट भरके जिला शिक्षा कार्यालय […]
पटना. : जो शिक्षक मैट्रिक व इंटर के मूल्यांकन में शामिल नहीं हो रहे हैं, उन्हें निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिला शिक्षा कार्यालय ने इसको लेकर एक फाॅर्मेट तैयार किया है.
इस फाॅर्मेट को तमाम मूल्यांकन केंद्रों पर भेजा गया है. केंद्राधीक्षक को सोमवार से फाॅर्मेट भरके जिला शिक्षा कार्यालय को भेजना है. जिला शिक्षा कार्यालय उस फाॅर्मेट को विभाग को भेजेगा. विभाग की ओर से ऐसे शिक्षकों को निलंबित किया जायेगा, जो मूल्यांकन में शामिल नहीं हो रहे हैं. वहीं, शिक्षकों के वेतन को भी रोका जायेगा. ज्ञात हो कि वित्तरहित और नियोजित शिक्षकों ने इंटर और मैट्रिक के मूल्यांकन का बहिष्कार कर दिया है. इससे मूल्यांकन कार्य पिछले 20 दिनों से बाधित है.
आज से शुरू होगी कार्रवाई : जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जहां आंदोलन करनेवाले शिक्षकों
पर संबंधित मूल्यांकन केंद्रों के थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, अब अनुपस्थित रहनेवाले शिक्षकों पर भी कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर सोमवार से सारे मूल्यांकन केंद्रों पर फाेकस किया जायेगा, जो भी शिक्षक अन्य शिक्षकों को रोकने की कोशिश करेंगे, उन पर भी प्राथमिकी दर्ज होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement