23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 लाख की आबादी िबजली व पानी के लिए रही परेशान

पटना : शनिवार को खगौल और दीघा ग्रिड से बिजली की आपूर्ति बंद कर मेंटेनेंस का कार्य किया गया. मेंटेनेंस के दौरान दोनों ग्रिडों में उच्च क्षमता के बस बार लगाये गये, ताकि ग्रिड को मिलनेवाली बिजली को फीडरों से निर्बाध आपूर्ति की जा सके. लेकिन, यह ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारियों को तब याद आया, […]

पटना : शनिवार को खगौल और दीघा ग्रिड से बिजली की आपूर्ति बंद कर मेंटेनेंस का कार्य किया गया. मेंटेनेंस के दौरान दोनों ग्रिडों में उच्च क्षमता के बस बार लगाये गये, ताकि ग्रिड को मिलनेवाली बिजली को फीडरों से निर्बाध आपूर्ति की जा सके. लेकिन, यह ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारियों को तब याद आया, जब चिलचिलाती धूप के साथ तीखी गरमी ने दस्तक दे दी है. ग्रिडों के मेंटेनेंस की वजह से पश्चिम पटना में लगातार दस घंटाें तक बिजली की आपूर्ति ठप रही, जिससे करीब 15 लाख की आबादी तीखी गरमी से और पीने के पानी को लेकर परेशान रही.
खगौल से लेकर बोरिंग रोड तक ठप रही बिजली
दोनों ग्रिडों में सुबह आठ बजे से बस बार लगाने का काम शुरू कर दिया गया और 5:40 बजे तक लगातार काम चलता रहा. इस दौरान पेसू पश्चिम के 33 केवीए के 12 फीडरों से बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी. इससे खगौल, फुलवारीशरीफ, बिड़ला कॉलोनी, महुआबाग, भुसौला, वाल्मी, गरीखाना, खगौल रोड, दानापुर, आनंद बाजार, सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, बेली रोड, राजा बाजार, आइजीआइएमएस, जगदेव पथ, एक्साइज कॉलोनी, लोहिया पथ, आशियाना-दीघा रोड, नेपाली नगर, राजीव नगर, दीघा, नासरीगंज, महेंद्र नगर, इंद्रपुरी, केसरी नगर, एसकेपुरी, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, राजापुर पुल, आनंदपुरी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, न्यू पाटलिपुत्र काॅलोनी, नेहरू नगर, बीसी रोड, मंदिरी सहित दर्जनों इलाकों में दस घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें