22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेटनरी कॉलेज में कक्षा बहिष्कार सातवें दिन भी जारी

यूनिवर्सिटी ने नोटिस हाॅस्टल में चिपकाया बहिष्कार समाप्त करें अन्यथा होगी कार्रवाई फुलवारीशरीफ : बिहार वेटनरी कॉलेज में डीन और प्राध्यापक का पीजी के छात्रों के साथ दुर्व्यवहार व नौ सूत्री मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन कक्षा बहिष्कार गुरुवार को सातवें दिन भी जारी रहा.सुबह में छात्रों को हॉस्टल के सूचना पट्ट पर दो […]

यूनिवर्सिटी ने नोटिस हाॅस्टल में चिपकाया बहिष्कार समाप्त करें अन्यथा होगी कार्रवाई
फुलवारीशरीफ : बिहार वेटनरी कॉलेज में डीन और प्राध्यापक का पीजी के छात्रों के साथ दुर्व्यवहार व नौ सूत्री मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन कक्षा बहिष्कार गुरुवार को सातवें दिन भी जारी रहा.सुबह में छात्रों को हॉस्टल के सूचना पट्ट पर दो नोटिस चिपके मिले, जो बिहार कृषि विश्वविद्यालय की तरफसे जारी किये गये थे. इनमें लिखा था कि स्टूडेंट्स जल्दी से क्लास बहिष्कार खत्म करें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी.
इस संबंध में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे डॉ अनीश ने कहा कि अब तक यूनिवर्सिटी प्रशासन या कॉलेज प्रशासन की तरफ से हमारी नौ सूत्री मांगों पर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है, उलटे नोटिस देकर क्लास बहिष्कार समाप्त करने अन्यथा कार्रवाई की धमकी दी गयी है. डॉ अनिश ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने आठ लोगों की कमेटी बनायी है, जिसमें स्टूडेंट्स भी शामिल रहेंगे. नोटिस के माध्यम से कहा गया है कि कमेटी के साथ बैठक कर जल्द- से- जल्द गतिरोध को समाप्त किया जाये.
कमेटी में अध्यक्ष डॉ बीसी साहा, डीन पीजी डॉ अशोक कुमार, रजिस्ट्रार डॉ एसआरपी सिन्हा , होस्टल वार्डन, छात्रावास सुपरिटेंडेंट डॉ आरके निराला, कौशल कुमार, डॉ कौशलेंद्र कुमार, असिस्टेंट प्रो डॉ सुधा कुमारी और वेटनरी कॉलेज के हर सत्र के एक-एक छात्र को शामिल किया गया है. वहीं, स्टूडेंट्स इस बात पर अड़े हैं कि अभद्र भाषा का प्रयोग करनेवाले डीन और प्राध्यापक को जब तक हटाया नहीं जाता और हमारी नौ सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक हमलोग हड़ताल जारी रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें