पटना : जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव को रेलवे के तीन मामलों में कोर्ट ने गुरुवार को जमानत दे दी. जानकारी के मुताबिक, पप्पू यादव पर पटना पुलिस के दो मामले और भी हैं. बताया जा रहा है कि पटना पुलिस वाले दो मामले में जेल से छूटने के लिये पप्पू यादव को कोर्ट से जमानत लेनी होगी. सांसद पप्पू यादव को आज सुबह बेऊर जेल से पेशी के लिये रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. पप्पू यादव को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बेऊर जेल से बाहर लाया गया. सांसद के बाहर आने की सूचना पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गयी. आज पप्पू यादव को बिना हथकड़ी के कोर्ट में पेश किया गया था.
वहीं, दूसरी ओर पप्पू यादव ने मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा है. पप्पू ने अपने पत्र में कहा है कि पुलिस ने उन्हें बेवजह अपमानित किया है.साथ ही पप्पू यादव ने पटना पुलिस पर जान से मारने का भी आरोप लगाया. इससे पूर्व सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान पप्पू यादव को हथकड़ी लगाकर कोर्ट में पेश किया गया था. इस घटना के बाद कोर्ट ने पटना पुलिस को फटकार भी लगायी थी. इस मामले को सांसद की पत्नी रंजीता रंजन ने लोकसभा में भी उठाया था, जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पूरे मामले पर बिहार पुलिस से रिपोर्ट की मांग की थी. बताया जा रहा है कि पटना पुलिस ने रिपोर्ट भेज दी है. पप्पू यादव को विधानसभा घेराव के दौरान पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया था.