22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच में भी बनेगा ट्रामा सेंटर

शहर में सिर्फ आइजीआइएमएस में है ट्रामा सेंटर पिछले साल 10 हजार घायलों में से 7200की हुई मौत पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में शहर का पहला ऐसा सुपर स्पेशयलिटी ट्रामा सेंटर तैयार करने का खाका खींचा जा चुका है. यहां ऐसे मरीजों को भरती किया जायेगा, जिनका शहर के किसी भी सरकारी […]

शहर में सिर्फ आइजीआइएमएस में है ट्रामा सेंटर
पिछले साल 10 हजार घायलों में से 7200की हुई मौत
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में शहर का पहला ऐसा सुपर स्पेशयलिटी ट्रामा सेंटर तैयार करने का खाका खींचा जा चुका है. यहां ऐसे मरीजों को भरती किया जायेगा, जिनका शहर के किसी भी सरकारी अस्पताल या फिर जिले के अस्पतालों में इलाज नहीं हो पायेगा, यानी ऐसे मरीज जिन्हें रेफर किया जाता है. इतना ही नहीं ट्रामा में पढ़ाई की व्यवस्था भी रहेगी. इस अत्याधुनिक सुविधाओं वाले ट्रामा सेंटर का प्रस्ताव अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया है. अगर यहां से हरी झंडी मिलती है, तो निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. ट्रामा सेंटर खास कर सड़क दुर्घटना में घायल व गंभीर मरीजों के इलाज में अधिक काम आता है.
शहर में एक मात्र ट्रामा सेंटर सिर्फ इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में है. उसे भी शुरू हुए महज तीन महीने ही हुए हैं. ट्रामा सेंटर नहीं होने से आइजीआइएमएस में सड़क दुर्घटना से ग्रसित मरीजों की भीड़ अधिक होती है. ऐसे में कई बार मरीजों को बेड भी नहीं मिल पाता है. मजबूरन मरीज प्राइवेट अस्पताल की ओर रुख कर देते हैं. नतीजा गरीब मरीजों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
गंभीर मरीजों की स्थिति
राज्य में पिछले साल नेशनल और स्टेट हाइवे पर हुए सड़क हादसे में दस हजार लोग घायल हुए थे. इसमें करीब 7200 की मौत हो गयी थी. इसमें ज्यादातर घायलों के अस्पताल पहुंचने में देर, अस्पताल में देर से उपचार शुरू होने या समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मौत हुई थी.
इसी प्रकार प्रदेश में प्रत्येक साल औसतन डेढ़ लाख लोगों को हार्ट अटैक होता है. इसमें लगभग 20 हजार मरीजों की मौत हो जाती है, हार्ट अटैक के बाद तीन घंटे का समय अति महत्वपूर्ण होता है. ट्रामा सेंटर व ट्रेंड डॉक्टर नहीं होने के कारण ज्यादातर मरीजों का उपचार नहीं हो पाता है. पीएमसीएच के हड्डी रोग विभाग के एचओडी डॉ विश्वेंद्र सिन्हा ने बताया कि पीएमसीएच में ट्रामा सेंटर खोलने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. खाका तैयार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें