Advertisement
शराबबंदी से खुशहाली, समाज को ले जायेंगे नशामुक्ति की ओर
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सम्राट अशोक भी शराब के विरोधी थे, इसलिए मैंने शराब बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में गांधीजी शराब के विरोधी थे व प्राचीन इतिहास काल में सम्राट अशोक. कुछ लोग शराब के पक्षधर हैं, लेकिन शराब पीना मौलिक अधिकार नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सम्राट अशोक भी शराब के विरोधी थे, इसलिए मैंने शराब बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में गांधीजी शराब के विरोधी थे व प्राचीन इतिहास काल में सम्राट अशोक. कुछ लोग शराब के पक्षधर हैं, लेकिन शराब पीना मौलिक अधिकार नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट ने भी इसकी पुष्टि की है. शराबबंदी से समाज में खुशहाली आयी है. शराब से घर परिवार बरबाद हो रहा था. उन्होंने कहा कि अब समाज को शराबबंदी से नशामुक्ति की ओर ले जायेंगे. मुख्यमंत्री एसके मेमोरियल हॉल में मंगलवार को सम्राट अशोकक्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने कहा कि देश और समाज को असहिष्णुता से मुक्ति दिलानी होगी. प्रेम, सद्भाव, सहिष्णुता और सत्य के मार्ग पर चलकर समाज व देश आगे बढ़ सकता है. अहिंसा में जो ताकत है, वह हिंसा में नहीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता दयानंद मौर्य ने की. उद्घाटन संतोष कुशवाहा ने किया.संचालन प्रवीण कुमार ने किया. कार्यक्रम को डा. निधि सूर्य , मनोज कुमार, रवींद्र मौर्य, सच्चिदानंद मौर्य, अभिषेक रंजन आदि ने भी संबोधित किया. उन्होेंने कहा कि अगली बार अशोक जयंती अशोक कन्वेंशन हॉल में मनाइये. कार्यक्रम में विधान पार्षद रणवीर नंदन भी मौजूद थे.
जो मैं कहता हूं वही करता हूं
मुख्यमंत्री ने शुद्धिकरण पर भी चुटकी ली. उन्होंने इशारे – इशारे में कहा कि चुनाव के समय लोग कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. मैं उन लोगों में नहीं हूं. जो कहता हूं वही करता हूं. उन्होंने कहा कि गांधी के विचारों को चंपारण सत्याग्रह वर्ष में घर-घर तक पहुंचायेंगे.
जब बिहार सरकार ने अशोक जयंती मनाने का निर्णय लिया, तो कई तिहासकारों ने जन्मतिथि पर सवाल उठाया. पिछले साल बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के दिन चैत शुक्ल अष्टमी पड़ी थी. इस पर भी सवाल खड़ा किया गया कि डॉ आंबेडकर की जयंती के दिन अशोक जयंती मनायी जा रही है. लेकिन अब स्थिति साफ हो गयी है. यहां के लाेगाें की जनभावना चैत्र के द्वितीय पक्ष के अष्टमी काे सम्राट अशोक की जयंती दिवस मनाने के पक्ष में थी. इसी जनभावना काे स्वीकार करते हुए हमने इसकी घाेषणा की.
मेट्रो के लिए इतिहास व धरोहर से छेड़छाड़ नहीं
सीएम ने कहा कि भारत का प्राचीन इतिहास गौरवशाली रहा है. पटना में जो मेट्रो बनेगा, उसमें इतिहास व घरोहर से छेड़छाड़ नहीं होगी. उन जगहों की खुदाई नहीं होगी. पुराने पाटलिपुत्र की खुदाई होगी, तो दुनिया के लोग इसे देखेंगे. उन्होंने कहा कि अच्छे काम का लोग मजाक उड़ाते हैं. समाज के विकास और बदलाव का काम जारी रहेगा. लोग पैसे के लिए हाय-हाय कर रहे हैं. कफन में जेब नहीं होती है. लटिया महोत्सव की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि इस महोत्सव से यूपी में कुछ लोगों का उद्धार हो गया. उन्होंने कहा कि विचार और संगठन बड़ी चीज है लेकिन कुछ संगठन बहुत मजबूत है, लेकिन विचार ठीक नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement