27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में खराब है पेयजल व्यवस्था

अव्यवस्था. निगम में न योजना बनी, न हुआ काम, गरमी में बढ़ेगी परेशानी अनिकेत त्रिवेदी पटना : इस गरमी भी शहर के लोगों को पेय जल की परेशानी झेलनी पड़ेगी. शहर में 50 वर्ष पुरानी पाइप लाइन और आधे से अधिक जगहों पर बोरिंग का पानी नहीं पहुंचने से नगर निगम सप्लाइ के सहारे रहनेवाले […]

अव्यवस्था. निगम में न योजना बनी, न हुआ काम, गरमी में बढ़ेगी परेशानी
अनिकेत त्रिवेदी
पटना : इस गरमी भी शहर के लोगों को पेय जल की परेशानी झेलनी पड़ेगी. शहर में 50 वर्ष पुरानी पाइप लाइन और आधे से अधिक जगहों पर बोरिंग का पानी नहीं पहुंचने से नगर निगम सप्लाइ के सहारे रहनेवाले लोगों को पानी का अभाव झेलना होगा, क्योंकि इस गरमी भी नगर निगम के पेय जल सप्लाइ के लिए कोई योजना तैयार नहीं की है. शहर में पेय जल आपूर्ति की जिम्मेवारी प्रमुख रूप से नगर निगम की है.
नगर निगम में जलापूर्ति शाखा का अलग से विभाग है. इसका कार्यालय मिलर स्कूल के पास है. बावजूद इसके नगर निगम के पास बीते 10 वर्षों से पूरे शहर के लिए न ही कोई पानी आपूर्ति की योजना है और न ही नगर निगम को इसके लिए राज्य सरकार से विशेष फंड मिला है. केवल पुराने बोरिंग व जर्जर पड़े पाइप लाइन के सहारे निगम लोगों की प्यास बुझाने का प्रयास कर रहा है.
शहर को पेय जल की सप्लाइ के लिए 1952 में जल-पर्षद की स्थापना की गयी थी. बाद में इसे वर्ष 2007 में पटना नगर निगम में शामिल कर लिया गया. इसकी जिम्मेवारी पूरे शहरी क्षेत्र में पाइप लाइन सप्लाइ की जिम्मेदारी दी गयी. जब नगर निगम में जलापूर्ति शाखा को शामिल किया गया, तो उस समय क्षेत्र में 270 एमएलडी पानी की जरूरत थी और विभाग शहर को 325 एमएलडी आपूर्ति करने का दावा करता था. वर्तमान में शहर को एक हजार एमएलडी से भी अधिक पानी आपूर्ति की जरूरत है. मगर पानी उतनी ही सप्लाइ की जाती है. जल पर्षद में अभी कुल कर्मी 282 हैं, जबकि पाइप लाइन मरम्मत का काम दैनिक मजदूरी पर काम करनेवाले लोगों से कराया जाता है. शहर में मात्र 19 वाटर टावर हैं.
12 नयी बोरिंग तैयार, तीन पर काम शुरू : जलापूर्ति शाखा ने इस गरमी पाइप फटने व लोगों की शिकायत को दूर करने के लिए 15 टीम को तैयार किया है. शाखा के कार्यपालक पदाधिकारी अब्दुल हमीद बताते हैं कि एक टीम में एक प्रशिक्षित कर्मी व तीन मजदूरों को रखा गया है, जो लोगों की शिकायत व पाइप फटने पर उसे ठीक करने के लिए जाते हैं. इनके अलावा बीआरजेपी की ओर से 12 नयी बोरिंगों को चालू कर दिया गया है, जबकि आलमगंज, छज्जू बाग व मालसलामी में निविदा के आधार पर नयी बोरिंग लगाने का काम शुरू कर दिया गया है, जो इस गरमी में पूरा कर लिया जायेगा.
बुडको 18 वार्डों में खेल रहा है टेंडर-टेंडर : बुडको की ओर से शहर के 18 वार्डों में वाटर टावर व पाइप लाइन विस्तार की अधूरी योजना को पूरा कर रहा है, लेकिन बीते पांच वर्षों से बुडको इस अधूरी योजना को पूरा नहीं कर पा रहा है. बुडको के टेंडर-टेंडर खेलने के बावजूद अब तक काम अधूरा है.
वहीं नगर निगम की ओर से शेष 54 वार्डों के लिए रेलवे लाइन के उत्तर व दक्षिण के आधार पर योजना बनाने के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए कंसल्टेंट बहाली की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें