24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द बुद्धिस्ट सोसाइटी ने निकाली शोभायात्रा

पटना : सम्राट अशोक की 2361वीं जयंती पर मंगलवार को द बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा दो बजे कुम्हरार स्थित पार्क से बैंड बाजा और सैकड़ों लोगों के साथ निकली और पुरानी बाइपास, पटना जंकशन, बुद्ध स्मृति पार्क, गांधी मैदान होते हुए श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल तक पहुंची. इसके साथ […]

पटना : सम्राट अशोक की 2361वीं जयंती पर मंगलवार को द बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा दो बजे कुम्हरार स्थित पार्क से बैंड बाजा और सैकड़ों लोगों के साथ निकली और पुरानी बाइपास, पटना जंकशन, बुद्ध स्मृति पार्क, गांधी मैदान होते हुए श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल तक पहुंची. इसके साथ ही सोसायटी द्वारा दारोगा प्रसाद राय स्मृति भवन में समारोह भी आयोजित किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा और ऑल इंडिया भिक्खु संघ के महासचिव भदंत प्रज्ञादीप ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. श्री प्रज्ञादीप ने अपने संबोधन में कहा कि सम्राट अशोक की नीतियों पर चल कर ही अखंड भारत का निर्माण किया जा सकता है.
सम्राट अशोक ने बुद्ध के आदर्शों से देश ही नहीं विश्व को अवगत कराया, जिसका लाभ अब तक मिल रहा है. इस मौके पर एमएलसी सीपी सिन्हा, बबन सिंह कुशवाहा, परमानंद सिंह, ब्रज किशोर सिंह कुशवाहा, श्रीनाथ सिंह बौद्ध, डॉ मुकेश कुमार और नागमणि कुशवाहा सहित सैकड़ों लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें