Advertisement
महावीर मंदिर इलाके में गाड़ियों की नो इंट्री
रामनवमी. ट्रैफिक प्लान जारी, आज सुबह आठ बजे से कल रात 11 बजे तक रहेगा प्रभावी पटना : रामनवमी को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. यह प्लान मंगलवार की सुबह आठ बजे से बुधवार की रात 11 बजे तक प्रभावी रहेगा. महावीर मंदिर जाने के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी गेट […]
रामनवमी. ट्रैफिक प्लान जारी, आज सुबह आठ बजे से कल रात 11 बजे तक रहेगा प्रभावी
पटना : रामनवमी को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. यह प्लान मंगलवार की सुबह आठ बजे से बुधवार की रात 11 बजे तक प्रभावी रहेगा. महावीर मंदिर जाने के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी गेट से कतार लगेगी. आर ब्लॉक से प्रवेश कर श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जीपीओ गोलंबर होते हुए मंदिर की ओर जायेगी. दर्शनोपरांत श्रद्धालुओं डाकबंगला की तरफ निकलेंगे.
रामनवमी को लेकर तैयार किये गये ट्रैफिक प्लान में इसका जिक्र किया गया है. ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास ने बताया कि इस दिन महावीर मंदिर के इलाके में गाड़ियों का प्रवेश बंद रहेगा. डाकबंगला व फ्रेजर रोड से पटना जंकशन की ओर जाने वाले ऑटो व व्यावसायिक वाहनों पर रोक रहेगी. महावीर मंदिर के निकट और स्टेशन गोलंबर के पूरब वीणा सिनेमा रोड से ऑटो व अन्य व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. वहीं, महावीर मंदिर में पुलिस कंट्रोल की शुरुआत डीएम संजय अग्रवाल और एसएसपी मनु महाराज ने सोमवार की शाम में की.
डाकबंगला से पैदल जाना होगा : स्टेशन जाने वाले यात्रियों को डाकबंगला से पैदल जाना होगा. वहीं, स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को अपने घर या गंतव्य के लिए डाकबंगला तक पैदल जाना होगा. भीड़भाड़ से बचने के लिए यात्रियों को करबिगहिया की तरफ से आने-जाने की सलाह दी गयी है.
यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था : श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था मिलर हाइस्कूल के मैदान व परिवहन निगम के परिसर में की गयी है. यहां गाड़ी पार्क कर श्रद्धालु आर ब्लॉक जाकर कतार में लग सकेंगे.
पटना : प्रभात खबर की ओर से रामनवमी के अवसर पर मंगलवार की देर रात से भक्तों के बीच हनुमान चालीसा का वितरण किया जायेेगा. गरमी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए ठंडा पानी व नींबू शरबत की भी व्यवस्था की गयी है. इसके लिए पटना जंकशन हनुमान मंदिर के समीप ही स्टॉल लगाया गया है. इस कार्य में कोचिंग संस्थान सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी सहयोग कर रही है. स्टॉल पर संस्थान के निदेशक व चार्टर्ड अकाउंटेंट विनय कुमार व विवेक कुमार भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि प्रभात खबर की ओर से रामनवमी पर हनुमान चालीसा वितरण कार्यक्रम वर्ष 2010 से ही निरंतर चल रहा है.
यहां रहेगी नो इंट्री
बुद्ध मार्ग फ्लाइओवर के नीचे से वाहन जीपीओ नहीं जा सकेंगे.
बुद्ध मार्ग पर परिचालन बंद रहेगा.
वीरचंद पटेल पथ की तरफ से बुद्ध मार्ग की ओर गाड़ियां नहीं चलेगी.
डाकबंगला की तरफ से स्टेशन की ओर नो इंट्री
चिरैयाटांड फ्लाइओवर से वीणा सिनेमा की तरफ नो इंट्री
पटना. इस बार रामनवमी पूजा के लिए यदि आप पटना जंकशन स्थित महावीर मंदिर जाना चाह रहे हैं, तो आपको फूल-माला और प्रसाद पहले ही खरीद लेना होगा. इसके लिए वीर कुंवर सिंह पार्क के भीतर फूल माला और प्रसाद की दुकानें सजी रहेंगी. वहीं पर आपको यह खरीदना होगा, क्योंकि उसके बाद कहीं भी ये पूजन सामग्री नहीं मिलेगी. यहां से खरीदारी करने के बाद आपको वहीं से शुरू होने वाली लाइन में लगना होगा. बुधवार को तड़के दो बजे महावीर मंदिर का गेट खुल जायेगा और उसके पहले आप लाइन में लग सकते हैं. दिन के दो बजे तक यही व्यवस्था रहेगी.
केवल दर्शन के लिए पहुंचे तो सुबह सात के बाद पूर्वी द्वार से मिलेगी इंट्री : यदि आप महावीर मंदिर में खाली हाथ केवल दर्शन के लिए पहुंचे तो उसके लिए आपको पूर्वी दरवाजे से इंट्री मिलेगी.
इसके बाद यदि आपकी इच्छा हुई कि पूजन सामग्री खरीद कर पूजा आदि कर लें तो फिर उसके लिए आपको वापस वीर कुंवर सिंह पार्क जाना होगा. इसके लिए महावीर मंदिर प्रबंधन से रिंग बस सर्विस की व्यवस्था की है, जिससे आप वीर कुंवर सिंह पार्क जा सकेंगे. महावीर मंदिर प्रबंधन कमेटी के भवनाथ झा ने बताया कि पंक्तिवार ही आने की व्यवस्था रहेगी और पूजन सामग्री पार्क में ही मिलेगी. यदि दो बजे के बाद भीड़ कम हुई तो फिर पूजन सामग्री मंदिर के पास मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि अब तक 34 सज्जनों ने ध्वज पूजन की बुकिंग करायी है. वहीं भगवान को भोग लगाने के लिए 15 सज्जनों ने अग्रिम बुकिंग करायी है.
राजवंशी नगर हनुमान मंदिर में मुफ्त हो रही है पूजा की बुकिंग इधर, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर में सुबह चार बजे से गेट खुलेगा. पंडाल आदि बनकर पूरी तरह तैयार है. पंक्तिबद्ध होकर श्रद्धालु दर्शन पूजन का लाभ ले सकेंगे. यहां मुफ्त में ध्वजा पूजा की बुकिंग हो रही है.
यहां महावीर मंदिर का नैवेद्यम भी उपलब्ध है. सहायक पुजारी सुरेंद्र झा ने बताया कि यहां ध्वजा पूजा की कोई रसीद नहीं काटी जाती है. अब तक दो हजार के आसपास बुकिंग हो चुकी है. आम लोगों की सुविधा के लिए यहां पर पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी. पूजा की सभी जरूरी तैयारियां मुख्य पुजारी पं सुरेंद्र दुबे के नेतृत्व में हो रही हैं. इधर रामनवमी को देखते हुए राजधानी राम मय हो गयी है. हर ओर महावीरी ध्वज लहरा रहा है. रामनवमी पूजा समिति सभी मोहल्लों में ध्वजा और तोरण द्वार लगाकर आकर्षक साज सज्जा कर रही है. कई मंदिरों में रंग-बिरंगे बल्ब भी लगाये गये हैं.
15000 किलो से ज्यादा बिकेंगे नैवेद्यम
पटना : इस बार भी 15 हजार किलोग्राम से ज्यादा नैवेद्यम बिकेगा. महावीर मंदिर में गेट के आगे इस बार कोई काउंटर नहीं रहेगा. प्रशासन से समन्वय के बाद कुल छह काउंटर लगाने का फैसला किया गया है.
एक काउंटर कामेश्वर काॅम्प्लेक्स के पास, दूसरा काउंटर आर ब्लॉक शिव मंदिर के पास, तीसरा काउंटर अमरनाथ रोड में रहेगा और इसके अतिरिक्त तीन काउंटर वीर कुंवर सिंह पार्क में बनाये गये हैं. इधर, जमाल रोड में भारतीय आध्यात्मिक आश्रम के तत्वावधान में अध्यात्म पथ मंगल धाम में श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन किया जायेगा. शरण कंपाउंट और आरएस अपार्टमेंट में यह आयोजन होगा. यह जानकारी गुरुदेव पं बालकृष्ण ठाकुर ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement