Advertisement
रत्न व्यवसायी ने फांसी लगा की आत्महत्या, फ्लैट सील
घाटा लगने से तनाव में था व्यवसायी पटना : बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के रामसूचित सिंह पथ में मौजूद ड्रीम साइन अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 402 में रत्न व्यवसायी जितेंद्र अग्रवाल (38) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. रविवार की शाम अपार्टमेंट में रहनेवाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पहुंची पुलिस […]
घाटा लगने से तनाव में था व्यवसायी
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के रामसूचित सिंह पथ में मौजूद ड्रीम साइन अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 402 में रत्न व्यवसायी जितेंद्र अग्रवाल (38) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
रविवार की शाम अपार्टमेंट में रहनेवाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़ा. अंदर बेडरूम में पंखे से लटकता हुआ शव को बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बेडरूम को सील कर दिया. एफएसएल को बुलाया गया है. एफएसएल फ्लैट से सैंपल लेगी. घटना के पीछे जितेंद्र को व्यवसाय में घाटा लगना बताया जा रहा है. इसको लेकर वह तनाव में रहता था. इसी वजह से उसने आत्महत्या की है. पुलिस अन्य बिंदुआें पर पड़ताल कर रही है.
एक दिन पहले पत्नी गयी थी मायके : जितेंद्र का ससुराल बाकरगंज के नागेश्वर कॉलोनी में है.पुलिस के मुताबिक शनिवार को उसकी पत्नी और बच्चे मायके गये थे. इधर, रविवार को जितेंद्र की आत्महत्या करने की बात सामने आयी है. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घरवालों ने पुलिस के सामने बयान दिया है कि जितेंद्र की बाकरगंज में ही दुकान है. जितेंद्र खुद दुकान पर बैठता था. कुछ दिनों से घाटा होने के कारण तनाव में रहता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement