Advertisement
रविवार को भी खुला रहा निगम का कार्यालय
5 को सीएम करेंगे नगर विकास की समीक्षा निगम ने की 53 करोड़ की वसूली, 35 फीसदी बढ़ा टैक्स पटना : नगर निगम का मुख्यालय व अंचल कार्यालय रविवार को भी खुला रहा. 5 अप्रैल को होनेवाली सीएम की समीक्षा बैठक को लेकर नगर निगम में फाइलें तैयार होती रहीं. इस वित्तीय वर्ष में नगर […]
5 को सीएम करेंगे नगर विकास की समीक्षा
निगम ने की 53 करोड़ की वसूली, 35 फीसदी बढ़ा टैक्स
पटना : नगर निगम का मुख्यालय व अंचल कार्यालय रविवार को भी खुला रहा. 5 अप्रैल को होनेवाली सीएम की समीक्षा बैठक को लेकर नगर निगम में फाइलें तैयार होती रहीं. इस वित्तीय वर्ष में नगर निगम को सरकार के सात निश्चयों में से, जिन तीन निश्चयों को पूरा करना है, इसकी रिपोर्ट निगम की ओर से तैयार की जानी है. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि फिलहाल नगर निगम को बीते वित्तीय वर्ष में पक्की नली-गली योजना पर ही काम करना था. इस पर कितना काम किया गया है, इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
इसके अलावा बीते वित्तीय वर्ष में नगर निगम से कितना काम हुआ है व नगर निगम को विभिन्न माध्यमों से कितने टैक्स की वसूली हुई है, इसकी भी रिपोर्ट तैयार की गयी. आयुक्त ने बताया कि इस बार नगर निगम होल्डिंग टैक्स से 45 करोड़ पांच लाख की वसूली हुई है, जबकि बीते वर्ष आंकड़ा 34 करोड़ के लगभग था. इसके अलावा अन्य प्रकार के टैक्सों से वित्तीय वर्ष 2016-17 में वसूली का आंकड़ा 53 करोड़ रुपये तक पहुंचा है, जो पिछले वित्तीय वर्ष से 30 फीसदी से भी अधिक है.
सात को होगी निगम बोर्ड की बैठक
निगम ने रविवार को चैती छठ को लेकर भी पूरी तैयारी की थी. नगर आयुक्त के अनुसार अन्य विभागों से भी निगम से जो सपोर्ट मांगा जायेगा, इसके लिए भी यह तैयारी की गयी थी. वहीं निगम बोर्ड की बैठक सात अप्रैल को होगी. इस बार बैठक में सशक्त स्थायी समिति से पास होने के बाद प्राइवेट कंपनी को होल्डिंग टैक्स वसूली का अधिकार दिये जाने पर निर्णय लिया जायेगा. नगर निगम का नया भवन नूतन राजधानी अंचल में बनने को लेकर बोर्ड से सहमति मिलने के बाद एयरपोर्ट प्राधिकार से एनओसी लेने के लिए रिपोर्ट भेजी जायेगी. सोमवार को नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement