22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीस तक जलापूर्ति योजना को करें पूरा

फुलवारीशरीफ : स्थानीय विधायक श्याम रजक और नगर एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने रविवार की सुबह दो किलोमीटर पैदल चल कर फुलवारीशरीफ नगर पर्षद में जलापूर्ति और ड्रेनेज निर्माण योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने वार्ड पाषर्दों से योजनाओं में हो रही देरी तथा समाधान के लिए विचार-विमर्श भीकिया. इसके बाद नगर […]

फुलवारीशरीफ : स्थानीय विधायक श्याम रजक और नगर एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने रविवार की सुबह दो किलोमीटर पैदल चल कर फुलवारीशरीफ नगर पर्षद में जलापूर्ति और ड्रेनेज निर्माण योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने वार्ड पाषर्दों से योजनाओं में हो रही देरी तथा समाधान के लिए विचार-विमर्श भीकिया. इसके बाद नगर पर्षद कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए विधायक ने कहा कि सात निश्चय में तीन निश्चय नगर निकाय से जुड़े हैं.
हर घर नल का जल , हर घर बिजली की स्पलाइ और हर घर तक पक्की सड़क को लेकर सरकार गंभीर है. उन्होंने कहा कि पूरे नगर पर्षद इलाके में तीस अप्रैल तक हर हालत में जलापूर्ति सुनिश्चित करें. जहां-जहां पाइप लाइन लगाने में गैप रहा है या लिकेज है, उसकी जल्द मरम्मत करें. जलजमाव की निकासी के लिए धीरे-धीरे निर्माण और ड्रेनेज के कार्य में तेजी लाने के लिए बुडको के अधिकारी से कहा गया है.
नगर एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने बुडको के अधिकारी को निर्देश दिया कि जलापूर्ति योजना के तहत अगर कोई घर पाइप लाइन से छूट रहा है, तो रोड वाइज सर्वे करें. इसके लिए जलापूर्ति में लगी एजेंसी के अधिकारी और नगर पर्षद के अधिकारी के साथ मिल कर सर्वे करने का आदेश दिया. तीन जल मीनारों की क्षमता को देखते हुए प्रधान सचिव ने कहा कि तीनों जल मीनारों के लिए तीन और बोरिंगें करायी जायेंगी. यह बोरिंग फुलवारी हाइस्कूल, प्रखंड परिसर और रानीपुर में होंगी. इन बोरिंगों के हो जाने से लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिल जायेगी.
उन्होंने जलनिकासी के लिए खोजाइ इमली से खगौल लख तक सड़क के किनारे ड्रेनेज को डीप खुदाई करके निर्माण करने का आदेश दिया. ड्रेनेज के निर्माण से बरसात के दिनों में फुलवारीशरीफ और इसके आसपास के लोगों को जलजमाव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. मौके पर उप सभापति मो शाबान ,वार्ड पाषर्द मो आफताब आलम, राशीदा खातून नइम, कौसर खान, अंजुम प्रवीण ललन, देव कुमार,अकील खान , नवल किशोर नैयर व नगर कार्यपालक पदाधिकारी लखींद्र पासवान समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें