पटना: एयरपोर्ट थाने के बीएमपी तालाब के पीछे संजय गांधी बालक छात्रावास के सामने तेज गति से आ रहे गैस लदे ट्रक ने आधा दर्जन यात्रियों से भरे ऑटो मेंटक्कर मार दी, जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गये. ऑटोचालक की पीएमसीएच व एक महिला यात्री राधा देवी की मौत राजवंशी नगर अस्पताल में हो गयी.
ऑटो में सवार प्रतिमा देवी, उनकी बेटी मानसी, ननद रूबी कुमारी आदि घायल हैं. घायलों को पहले राजवंशी नगर अस्पताल में पुलिस ने लाया, लेकिन फिर परिजन घायलों को लेकर गेटवेल अस्पताल पहुंचे. लेकिन वहां रात में चिकित्सक के नहीं रहने के कारण फिर एक निजी नर्सिग होम में चले गये. राधा देवी मूल रूप से जगदेव पथ में स्थित गरभू टोला की निवासी है.
इनके पति सुबोध कुमार अखबार के हॉकर हैं. राधा की दो बेटी व एक बेटा है. इधर, राधा के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस ने पीएमसीएच ले जाने का प्रयास किया. लेकिन, परिजनों ने इसका विरोध करते हुए सुबह में पोस्टमार्टम कराने पर अड़ गये और शव को पीएमसीएच नहीं ले जाने दिया गया. दूसरी ओर घटना को अंजाम देकर ट्रक निकल भागने में सफल रहा.
जाम की भेंट चढ़ी राधा : पति सुबोध ने बताया कि पुलिस ने उसकी पत्नी राधा को अस्पताल लाने में काफी देर की और वे लोग एयरपोर्ट के रास्ते राजवंशी नगर अस्पताल नहीं पहुंचे, बल्कि जगदेव पथ मोड़ से आशियाना होते हुए राजवंशी नगर अस्पताल पहुंचे. बेली रोड में जाम होने के कारण वह आधा घंटे से अधिक समय तक फंसी रही. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. वह जगदेव पथ तक ठीक हालत में थी.
फुलवारीशरीफ से लौट रहे थे घर : घायल रूबी ने बताया कि वह अपनी भाभी राधा देवी, बड़ी बहन प्रतिमा उनकी बेटी मानसी के साथ फुलवारीशरीफ में मार्केटिंग करने गयी थी और वहां से टेंपो लेकर अपने गरभू चक स्थित आवास की ओर लौट रही थी. इसी बीच बीएमपी तालाब के पीछे सामने से आ रही टेंपो में टक्कर हुई. जिसमें उसकी भाभी को काफी चोंटे आयी. इसके अलावा बहन प्रतिमा का हाथ टूट गया और मानसी को भी चोट आयी.