Advertisement
सुधीर प्रकरण : आइएएस एसोसिएशन ने वापस लिया अपना ज्ञापन
पटना : सुधीर प्रकरण में आइएएस एसोसिएशन ने एक आपात बैठक करके अपना ज्ञापन वापस लेने की घोषणा की है और इस संबंध में संकल्प-पत्र जारी किया है. एसोसिएशन ने कहा है कि बैठक में इससे संबंधित एक रिजॉल्यूशन पास किया गया. विस्तार से चर्चा होने के बाद यह महसूस किया गया है कि मेमोरेंडम […]
पटना : सुधीर प्रकरण में आइएएस एसोसिएशन ने एक आपात बैठक करके अपना ज्ञापन वापस लेने की घोषणा की है और इस संबंध में संकल्प-पत्र जारी किया है. एसोसिएशन ने कहा है कि बैठक में इससे संबंधित एक रिजॉल्यूशन पास किया गया. विस्तार से चर्चा होने के बाद यह महसूस किया गया है कि मेमोरेंडम का प्रारूप सही नहीं था, जिस वजह से संघ के सदस्यों की भावना और मकसद भली-भांति स्पष्ट रूप से व्यक्त नहीं हो पा रहा था. इस वजह से इसे वापस लेने से संबंधित प्रस्ताव पास किया गया है. आइएएस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष त्रिपुरारी शरण की तरफ से यह संकल्प-पत्र (रिजॉल्यूशन) जारी किया गया है.
गौरतलब है कि बीएसएससी के तत्कालीन अध्यक्ष सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के बाद आइएएस एसोसिएशन ने एक अहम बैठक की थी. इसके बाद राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था और इस घटना पर विरोध प्रकट किया था. एसोसिएशन का झूठा दावा था कि उसने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इस संबंध में ज्ञापन दिया है.
बाद में पता चला कि एसोसिएशन का कोई भी प्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिला तक नहीं था. सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में आइएएस अधिकारियों ने दो दिनों तक काला बिल्ला लगाकर सचिवालय में काम भी किया था. संगठन के इस विरोध के बाद सरकार और आइएएस समुदाय के बीच गतिरोध काफी बढ़ गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement