Advertisement
मोबाइल एप से होगी जलापूर्ति योजनाओं की मॉनीटरिंग
पटना : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं को समुदाय के लिए उपयोगी बनाने को लेकर ग्लोबल पोजिशिनिंग सिस्टम (जीपीएस) आधारित मॉनीटरिंग प्रणाली विकसित की है. इसमें मोबाइल एप से जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन व मॉनीटरिंग होगी. लोगों को पेयजल गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी मिलेगी. विभाग द्वारा तैयार वेबपोर्टल इ-जलगुणवत्ता से लोग […]
पटना : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं को समुदाय के लिए उपयोगी बनाने को लेकर ग्लोबल पोजिशिनिंग सिस्टम (जीपीएस) आधारित मॉनीटरिंग प्रणाली विकसित की है. इसमें मोबाइल एप से जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन व मॉनीटरिंग होगी.
लोगों को पेयजल गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
विभाग द्वारा तैयार वेबपोर्टल इ-जलगुणवत्ता से लोग अपने टोले, गांव, पंचायत, प्रखंड, जिला के पेयजल स्रोतों की जल गुणवत्ता का परिणाम जान सकते हैं. विभाग ने आइटी कोषांग बना कर विशेषज्ञों की टीम गठित की है. सरकार के सात निश्चयों में शामिल हर घर नल का जल योजना के तहत सभी घरों में पाइप से पानी पहुंचाना है. दूषित पानी प्रभावित इलाके में ट्रीटमेंट प्लांट लगा कर पानी को शुद्ध कर घरों में पहुंचाना है. योजना के लिए ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना व मिनी जलापूर्ति योजना को लोगों की आवश्यकताओं के अनुरूप क्रियाशील बनाने के लिए इसका मॉनीटरिंग आवश्यक है. विभाग ने मोबाइल आधारित रियल टाइम मॉनीटरिंग एपलिकेशन इ-पेयजल तैयार किया है.
विभागीय अधिकारी मोबाइल एप से योजना के निरीक्षण में इसका उपयोग करेंगे. अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जलापूर्ति योजनाओं का भौतिक निरीक्षण कर योजना के बारे में सभी सूचनाएं एप के माध्यम से एकत्र करेंगे. योजना में कितने स्टैंड पोस्ट का प्रावधान है. कितने स्टैंड पोस्ट कार्यरत है.
कितने घंटे जलापूर्ति की जाती है. पानी को शुद्ध करनेवाले ट्रीटमेंट प्लांट कब लगा व उसकी समय सीमा कब तक है. जलापूर्ति का काम पानी टंकी से होने पर उसकी सफाई कब हुई यह जानकारी लेना है. जिस ग्रामीण इलाके में योजना का उपयोग हो रहा है. वहां के कम से कम पांच लोगों से योजना के संबंध में प्रतिक्रिया लेकर उनका मोबाइल नंबर भी अधिकारियों को लेना है. क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा एकत्र सूचनाओं के बारे में मुख्यालय के अधिकारी जान पायेंगे.
निर्धारित समय में लक्ष्य होगा पूरा : पीएचइडी मंत्री
पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने बताया कि हर घर नल का जल योजना सरकार के सात निश्चय में शामिल है. योजना के तहत निर्धारित समय में इसे पूरा कर लोगों के घरों में पानी पहुंचाना है. योजनाओं की मॉनीटरिंग के लिए सूचना तंत्र को विकसित किया गया है. एप के माध्यम से योजनाओं की मॉनीटरिंग में सहूलियत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement