Advertisement
पकड़े गये अंतरराज्यीय वाहन चोर
पटना से दो दर्जन वाहन गायब कर चुका है यह िगरोह पटना : कदमकुआं पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का परदाफाश किया है. इस गैंग के दो सदस्य अभिषेक ओझा (सीवान, पंचरूखी) व चंदन कुमार (छपरा, मांझी, गोरहट) को पकड़ लिया. इन दोनों के पास से एक चोरी की बोलेरो, एक बाइक, एक […]
पटना से दो दर्जन वाहन गायब कर चुका है यह िगरोह
पटना : कदमकुआं पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का परदाफाश किया है. इस गैंग के दो सदस्य अभिषेक ओझा (सीवान, पंचरूखी) व चंदन कुमार (छपरा, मांझी, गोरहट) को पकड़ लिया. इन दोनों के पास से एक चोरी की बोलेरो, एक बाइक, एक पिस्टल, कारतूस, मोबाइल फोन व गाड़ी का लॉक तोड़ने वाले उपकरण बरामद किये गये हैं. ये दोनों अब तक पटना से दो दर्जन से अधिक दो पहिया व चारपहिया वाहनों की चोरी कर चुके हैं.
दोनों छपरा से प्रतिदिन पटना आते हैं और फिर किसी भी वाहन की चोरी करने के बाद उसे दूसरे गिरोह को सौंप देते हैं. यह सारा काम हाइवे पर होता है. इसके बाद उनके वाहन की कीमत एकाउंट पर आ जाते हैं और दूसरा गिरोह वाहन लेकर उत्तर बिहार व नेपाल चला जाता है, जहां इन वाहनों को आधी कीमत पर बेच दिया जाता है. पुलिस अब उन लोगों के बताये गये दूसरे गिरोह को पकड़ने वाली है,
जो इन लोगों द्वारा चोरी किये गये
वाहनों को हाइवे पर रिसीव करते हैं. गिरोह का पूरा एक चैनल है, जो पटना से लेकर उत्तरी बिहार, पश्चिम बंगाल, नेपाल, दिल्ली, मुंबई तक फैला हुआ है. पुलिस जब तक सक्रिय होती है, तब तक वाहन काफी दूर तक जा चुका होता है. पूछताछ में दोनों वाहन चोरों ने बताया कि दो पहिया वाहन या चारपहिया वाहन को केवल
चुराने व हाइवे तक पहुंचाने की जिम्मेवारी उनकी है. दो पहिया वाहन के लिए पांच हजार व चार पहिया वाहन के लिए 50 हजार की रकम एकाउंट में
आ जाती है. इन दोनों के पास से लखनऊ, मुंबई आदि का टिकट भी मिला है. जिससे यह स्पष्ट है कि इन दोनों ने इन जगहों पर भी घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस को खूब दिया चकमा : बताया जाता है कि एसएसपी मनु महाराज को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गिरोह पटना में वाहनों की चोरी करने के लिए पहुंचा हुआ है. इसके बाद शहर के कई इलाकों में चेकिंग लगायी गयी. कदमकुआं पुलिस ने भी चेकिंग शुरू की. इसी बीच चेकिंग को देख कर वाहन चोर बोलेरो से भागने लगे. इन्हें खदेड़ कर बहादुरपुर आरओबी पर पकड़ लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement