22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला सदस्य के साथ छेड़खानी मामले पर परदा डाल रहे हैं सुशील मोदी : तेजस्वी

पटना :बिहारविधानपरिषद में बुधवार को एक महिला सदस्य के साथ छेड़खानी का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. यह मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान में लाया गया है. इधर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा किभाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी मामले पर परदा डाल रहे हैं. बुधवार का दिन बिहार विधानमंडल के इतिहास […]

पटना :बिहारविधानपरिषद में बुधवार को एक महिला सदस्य के साथ छेड़खानी का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. यह मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान में लाया गया है. इधर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा किभाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी मामले पर परदा डाल रहे हैं.

बुधवार का दिन बिहार विधानमंडल के इतिहास में एक काला दिन : तेजस्वी

विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया कि बुधवार का दिन बिहार विधानमंडल के इतिहास में एक काले दिन के रूप में दर्ज हो गया. भाजपा के एक विधान पार्षद व उपाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद गुप्ता नेभाजपा के विधायक की पत्नी और उन्हीं के घटक दल की महिला विधान पार्षद को सरेआम छेड़खानी की. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मांग करते हैं कि सुशील मोदी पर कार्रवाई करें जो आरोपित को बचाने का काम कर रहे हैं.इस घटना को सभी लोगों ने देखा है. मार्शल ने भी देखा है.

राबड़ी देवी नेभी सदनमें उठायाा मामला

सदन में महिला सदस्यों ने और राजद विधानमंडल दल की नेता राबड़ी देवी ने मामले को उठाया है. सभापति से आग्रह किया गया है कि वह इसे नियमावली के तहत देखें और कार्रवाई करें. भाजपावाले महिला सशक्तीकरण की बात करते हैं. उनको आरक्षण देने की बात करते हैं. एक महिला सदस्य के साथ ऐसा व्यवहार होता है तो कौन महिला विधायक दोबारा सदन में आना चाहेगी. इतनी बड़ी घटना को सुशील कुमार मोदी साफ तौर से पलट रहे हैं. क्या संघ की नारी विरोधी मानसिकता को इसी बेशर्मी से भाजपाई हर कार्यालय में लागू करेंगे. क्या अब विधानसभा में भी रोमियो स्क्वाड की तैनाती करनी पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें