Advertisement
जल संसाधन विभाग के चारों कमांड क्षेत्र विकास अभिकरण समाप्त
पटना : जल संसाधन विभाग के चारों कमांड क्षेत्र विकास अभिकरण को समाप्त कर दिया गया है. सोन विकास अभिकरण, गंडक विकास अभिकरण, किउल विकास अभिकरण और कोसी विकास अभिकरण को समाप्त कर दिया गया है. इसके अधिकारी और कर्मचारियों का समायोजन पटना के फुलवारीशरीफ स्थित प्रशासी नियंत्रणाधीन स्वशासी निकाय, जल व भूमि प्रबंधन संस्थान […]
पटना : जल संसाधन विभाग के चारों कमांड क्षेत्र विकास अभिकरण को समाप्त कर दिया गया है. सोन विकास अभिकरण, गंडक विकास अभिकरण, किउल विकास अभिकरण और कोसी विकास अभिकरण को समाप्त कर दिया गया है.
इसके अधिकारी और कर्मचारियों का समायोजन पटना के फुलवारीशरीफ स्थित प्रशासी नियंत्रणाधीन स्वशासी निकाय, जल व भूमि प्रबंधन संस्थान में किया जायेगा. इसे लेकर विधानसभा में विधेयक पास किया गया. बुधवार को बिहार कृषित व ग्रामीण क्षेत्र विकास एजेंसी (निरसन) विधेयक 2017 की स्वीकृति मिली. जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि कमांड क्षेत्र विकास अभिकरणों-एजेंसी के पदाधिकारियों व कर्मचारियों का समायोजन अधिनियम की शुरुआत से होगा.
इसमें वाल्मी में उनका समायोजन वहां खाली पड़े वेतनमान वाले पदों पर समान वेतनमान वाले आवश्यकता वाले पदों को सृजन कर, पूर्व में समान सेवाशर्त के अधीन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement