21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेंगे चार नये शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

पटना को स्मार्ट सिटी में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार पटना : नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने विधान परिषद में कहा कि पटना को स्मार्ट सिटी में शामिल कराने संबंधित अंतिम प्रस्ताव तैयार हो गया है. केंद्र ने कुछ दिनों पहले जो स्मार्ट सिटी से संबंधित सूची जारी की थी, उसमें पटना […]

पटना को स्मार्ट सिटी में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार
पटना : नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने विधान परिषद में कहा कि पटना को स्मार्ट सिटी में शामिल कराने संबंधित अंतिम प्रस्ताव तैयार हो गया है. केंद्र ने कुछ दिनों पहले जो स्मार्ट सिटी से संबंधित सूची जारी की थी, उसमें पटना का स्थान 17वां था. इस बार तमाम बातों का ध्यान रखते हुए सूची तैयार की गयी है, ताकि पटना को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाया जा सके. वह केदारनाथ पांडेय के अल्प सूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. मंत्री ने सूरज नंदन प्रसाद के सवाल के जवाब में कहा कि मछुआटोली, बकरी बाजार और न्यू मार्केट में व्यावसायिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का प्रस्ताव है. तीनों स्थानों पर पीपीपी मोड पर कार्य होगा. फिलहाल मछुआ टोली में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तैयार करने से संबंधित प्रस्ताव का टेंडर बिहार राज्य आ‌वास बोर्ड के माध्यम से निकाला जा रहा है. पहले मछुआटोली में कॉम्प्लेक्स के निर्माण का टेंडर ‘अल्ट्रा होम प्राइवेट लिमिटेड’ को दिया गया था. लेकिन, कंपनी ने काम छोड़ दिया.इस कारण इसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है.
केंद्र को आज भेजी जायेगी स्मार्ट सिटी की रिपोर्ट
पटना. स्मार्ट सिटी को लेकर बुधवार को मुख्य सचिव स्तर की बैठक हुई. बैठक में पटना सहित बिहारशरीफ व मुजफ्फरपुर के स्मार्ट सिटी प्लान को फाइनल कर दिया गया. नगर विकास व आवास विभाग के अधिकारी ने बताया कि इसके बाद गुरुवार को स्मार्ट सिटी का प्लान केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय को भेजा जा रहा है. इसके बाद तीसरी लिस्ट का इंतजार किया जायेगा.
जानवरों को काटने के लिए नया लाइसेंस नहीं
मंत्री ने रीना देवी के सवाल के जवाब में कहा कि राज्य के नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में बड़े जानवरों को काटने का कोई लाइसेंस सरकार ने नहीं दिया है. इन क्षेत्रों में छोटे जानवरों को काटने का भी नयालाइसेंस जारी नहीं किया जायेगा. पहले से मौजूद लाइसेंस को ही रिन्युअल किया जायेगा. अगर इसमें किसी तरह की शिकायत मिलती है, तो उस परसख्त कार्रवाई की जायेगी.
कम्युनिटी प्राइवेट शौचालय का निर्माण होगा शुरू
संजय प्रकाश के जवाब में महेश्वर हजारी ने कहा कि पटना में कम्युनिटी प्राइवेट शौचालय का निर्माण शुरू किया जायेगा. यह सात निश्चय योजना में भी शामिल है. इसके लिए स्थल के चयन का काम तेजी से चल रहा है. जल्द ही चयनित स्थानों पर निर्माण शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें