दानापुर : थाना क्षेत्र के बीआरसी के वर्कशॉप लाइन र्क्वाटर संख्या 46/2 निवासी हवलदार बिक्रम सिंह की 25 वर्षीया पत्नी श्वेता सिंह ने बुधवार की सुबह पंखे के हूक से दुपट्टे का फंदा बना कर लटक गयी. मृतका के पति बिक्रम के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.
बिक्रम सिंह बिहार रेजिमेंट सेंटर में हवलदार है. बिक्रम ने बताया कि सुबह आठ बजे ड्यूटी के लिए बीआरसी गया था और छुट्टी के लिए दिये आवेदन पर मंजूरी मिल गयी थी. उसने बताया कि बुधवार को पत्नी व तीन वर्षीय पुत्री नैंसी पटेल के साथ अपने पैतृक गांव कथरा विद्यापुर, उन्नाव (यूपी) जाना था. जाने की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. सवा आठ बजे पानी देनेवाला र्क्वाटर में आया, तो पानी लेने के बाद श्वेता ने पैसा भी दिये थे. उसने बताया कि 11 बजे जब र्क्वाटर गया, तो देखा कि श्वेता पंखे के हूक से लटकी हुई है. बिक्रम ने बताया कि पिछले 11 जनवरी को चार माह की पुत्री की मौत के बाद से श्वेता डिपरेशन में रहती थी. एएसआइ नवीन कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.