पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विश्व बैंक के एक शिष्टमंडल ने आज यहां उनके आवास पर मुलाकात की.
विश्व बैंक के प्रबंध निदेशक मुलयानी इंदरावती, विश्व बैंक के प्रबंध निदेशक (वित्त) बट्रांड बदर और भारत में विश्व बैंक के निदेशक ओन्नो राहुल के साथ नीतीश ने राज्य में जारी विकास कार्य और विश्व बैंक प्रायोजित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया.
विश्व बैंक के इन अधिकारियों ने कहा कि उनके लिए बिहार महत्वपूर्ण राज्य है और वे यहां पर अपनी गतिविधियां बढाना चाहते हैं तथा राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की योजनाओं में अपने संसाधन लगाने को इच्छुक हैं. इन अधिकारियों ने बिहार में विशेषकर बालिका शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे कार्यो की सराहना की और इस प्रदेश को पर्याप्त सहायता देने का भरोसा दिलाया.
उन्होंने कहा कि वे चाहेंगे कि विश्व बैंक के कुछ कार्यालय बिहार में खुलें ताकि यहां उनके द्वारा चलाए जा रहे कार्यो में तेजी लाया जा सके. मुख्यमंत्री ने विश्व बैंक के इस शिष्टमंडल को बताया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता माध्यमिक शिक्षा को बढावा देने की है. इसके लिए इस वर्ष राज्य में एक हजार प्लस टू स्कूल खोले जाने का प्रस्ताव है. हर पंचायत में कम से कम एक-एक हाई स्कूल खोले जाने की योजना बनायी गयी है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रचार प्रसार से सामाजिक एवं मानव विकास सूचकांक में गुणात्मक बदलाव आएगा.