27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नारी सशक्तीकरण की ओर बिहार: सदानंद सिंह

पटना : प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि नारी सशक्तीकरण के लिए सरकार 19 हजार 996 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. यह चालू वित्तीय वर्ष की 15 हजार 77 करोड़ रुपये की तुलना में 32़ 63 फीसदी अधिक है. उन्होंने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के उत्थान और विकास […]

पटना : प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि नारी सशक्तीकरण के लिए सरकार 19 हजार 996 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. यह चालू वित्तीय वर्ष की 15 हजार 77 करोड़ रुपये की तुलना में 32़ 63 फीसदी अधिक है. उन्होंने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के उत्थान और विकास के लिए 13 विभिन्न प्रमुख योजनाएं चल रही है.
नारी सशक्तिकरण के लिए चलाये जाने वाले विभिन्न योजनाओं में सर्वाधिक ग्रामीण विकास विभाग को 7245 करोड़, शिक्षा विभाग को 6608 करोड़, समाज कल्याण विभाग को 2877 करोड़ और स्वास्थ्य विभाग में 1346 करोड़ रुपये खर्च किया जायेगा. इससे पहले महागंठबंधन की सरकार महिलाओं को आगे बढाने के लिए नौकरियों में 35 फीसदी का आरक्षण दे रही है. पंचायत व नगर निकाय के चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी सीट पहले से ही आरक्षित रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें