Advertisement
दुर्घटना में बच्ची की मौत, जाम
बिक्रम : स्थानीय थाना क्षेत्र के सर्वा भदसारा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से आठ वर्षीया बच्ची खुशबू कुमारी की मौत हो गयी. इससे गुस्साये ग्रामीणों वाहन चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी़ इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी़ […]
बिक्रम : स्थानीय थाना क्षेत्र के सर्वा भदसारा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से आठ वर्षीया बच्ची खुशबू कुमारी की मौत हो गयी. इससे गुस्साये ग्रामीणों वाहन चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी़ इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी़ घटना के संबंध में बच्ची के पिता लालबाबू पासवान ने बताया कि खुशबू अपनी मां के साथ मंगलवार की दोपहर 12 बजे बिक्रम बाजार की ओर जा रही थी कि एक अज्ञात वाहन द्वारा उसे धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी़
इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 98 मुख्य मार्ग को दोपहर 12 बजे से जाम कर दिया़ प्रदर्शनकारी घटना को अंजाम देनेवाले वाहन की पहचान और उसके ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे थे. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोगों को इस कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और किसी तरह लोगों को समझा कर दोपहर दो बजे सड़क जाम समाप्त कराया़ इसके बाद वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ.
वहीं, ग्रामीणों की मांग पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा मृतक के परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत 3000 व पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20000 की सहायता राशि प्रदान की गयी़ इसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, पालीगंज भेज दिया़ इस संबंध में मृतका के पिता लालबाबू पासवान के द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement