22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड का 67.6 करोड़ घाटे का बजट

देश के टाॅप-थ्री में बोर्ड को लाने का लक्ष्य पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के 2017-18 सत्र के लिए आय-व्यय का अनुमानित बजट बोर्ड की बैठक में मंजूर हो गयी. इसमें माध्यमिक प्रभाग के लिए अनुमानित आय 215.45 करोड़ और अनुमानित व्यय 279.05 करोड़ रुपये का है. उच्च माध्यमिक प्रभाग के लिए अनुमानित आय […]

देश के टाॅप-थ्री में बोर्ड को लाने का लक्ष्य
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के 2017-18 सत्र के लिए आय-व्यय का अनुमानित बजट बोर्ड की बैठक में मंजूर हो गयी. इसमें माध्यमिक प्रभाग के लिए अनुमानित आय 215.45 करोड़ और अनुमानित व्यय 279.05 करोड़ रुपये का है. उच्च माध्यमिक प्रभाग के लिए अनुमानित आय 209.97 करोड़ और अनुमानित व्यय 213.98 करोड़ को मंजूरी दी गयी. समिति की मानें, तो दोनों ही प्रभागों को मिला कर 67.6 करोड़ के घाटे का बजट है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष के कई महत्वपूर्ण कार्य होने हैं. इसको लेकर कई मदों में पैसे की मंजूरी सोमवार को समिति की बैठक में दी गयी है.
बोर्ड के सारे काम अब डिजिटल होंगे. अानंद किशोर ने बताया कि 2018 तक समिति को देश के टाॅप थ्री बोर्ड में शामिल करना है. वहीं, तीन वर्षों में देश का सबसे बेस्ट बोर्ड बनाया जायेगा. इसके लिए कई सुविधाएं शुरू की जायेगी. डिजिटल हो जाने के बाद वेरिफिकेशन का काम बहुत आसान हो जायेगा. जो कर्मचारी अभी वेरिफिकेशन के काम में लगे हैं, उन कर्मचारियों को समिति की आेर से स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जायेगी. दोनों ही प्रभागों में हर विभाग का सारा काम कंप्यूटर से ही होगा.
मूल्यांकन की सुरक्षा पर 22.96 करोड़ की मंजूरी : समिति के गवर्निंग बॉडी की बैठक में इंटर और मैट्रिक मूल्यांकन में विधि व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर 22 करोड़, 96 लाख, 8 हजार रुपये की मंजूरी दी गयी है. इसमें इंटर मूल्यांकन के लिए 96 लाख, 36 हजार रुपये, वहीं मैट्रिक मूल्यांकन के लिए एक करोड़, 33 लाख, 32 हजार रुपये की मंजूरी दी गयी है. सीसीटीवी कैमरे और विधि व्यवस्था के लिए संबंधित जिला पदाधिकारियों को भुगतान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें