19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1200 वोटरों पर बनाया जायेगा एक मतदान केंद्र

पटना : नगर निकाय चुनावों में प्रति 1200 वोटरों पर एक मतदान केंद्र का निर्माण किया जायेगा. मतदान केंद्र का निर्धारण करते समय यह ध्यान रखना होगा कि किसी विशेष स्थान व पते के वोटर एक ही केंद्र पर मतदान कर सकें. यह निर्देश जिला निर्वाचन शाखा ने जिले के सभी आठों निर्वाची पदाधिकारी को […]

पटना : नगर निकाय चुनावों में प्रति 1200 वोटरों पर एक मतदान केंद्र का निर्माण किया जायेगा. मतदान केंद्र का निर्धारण करते समय यह ध्यान रखना होगा कि किसी विशेष स्थान व पते के वोटर एक ही केंद्र पर मतदान कर सकें. यह निर्देश जिला निर्वाचन शाखा ने जिले के सभी आठों निर्वाची पदाधिकारी को दी है. शाखा की ओर से जारी पत्र के मुताबिक एक विशेष स्थान पर वोटरों की संख्या 1200 से बढ़ कर 1300 या 1400 हैं, तो संबंधित मतदान केंद्रों के साथ सहायक मतदान केंद्र की स्थापना की जायेगी. सहायक मतदान केंद्र का एक ही भवन बनाया जाये. अगर ऐसा संभव न हुआ, तो कम-से-कम परिसर एक होना चाहिए.
सहायक केंद्र की संख्या मूल मतदान केंद्र के समान होगी. दोनों को अलग-अलग दर्शाने के लिए संख्या के साथ ‘क’ या ‘ख’ का इस्तेमाल किया जायेगा.
16 प्रत्याशी पर एक इवीएम : पटना नगर निगम का चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से कराये जाने का प्रस्ताव है. अगर घोषणा होती है, तो प्रत्येक 16 प्रत्याशियों पर एक इवीएम का इस्तेमाल किया जायेगा. किसी वार्ड में 16 से अधिक प्रत्याशी होते हैं, तो दो इवीएम का इस्तेमाल किया जायेगा. पत्र में यह साफ कि हर हाल में मतदान केंद्र की स्थापना वार्ड के अंदर ही की जाये. बाहर के वार्ड में मतदान केंद्र की अनुमति नहीं मिलेगी. सरकारी भवन नहीं होने पर अर्द्धसरकारी भवनों में केंद्र बनाने के निर्देश दिये गये हैं.
अगर फिर भी जगह उपलब्ध नहीं होती है, तो सरकारी जमीन पर चलंत मतदान केंद्र की स्थापना की जायेगी.कमजोर वर्ग, शहर के सफाई कर्मियों व मलिन बस्तियों वाले इलाकों में विशेष मतदान केंद्र की स्थापना के निर्देश दिये गये हैं. इन क्षेत्रों की आबादी 250 या आसपास होने पर केंद्र का निर्माण किया जायेगा. साथ ही जिन बूथों पर पूर्व के चुनावों में हिंसक घटनाएं हुई है, वहां मतदान केंद्र नहीं बनाये जायेंगे.
वार्ड 25 की मांगी गयी परिसीमन सीमा : इधर नगर निगम के सचिव ने नगर निगम के चुनाव को लेकर वार्ड 25 की परिसीमन सीमा मांगी है. इसमें वार्ड का सीमा क्षेत्र कहां से कहां तक है इसकी जानकारी भी देने का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें