19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस पलटने से 10 घायल छह की हालत नाजुक

मोकामा. मोकामा थाना क्षेत्र के कन्हाइपुर स्थित टोला गंगा प्रसाद गांव के पास सोमवार की सुबह एक बस पलट गयी. बस किशनगंज से गया की ओर जा रही थी. घटना के बाद बस में सवार कई लोग घायल हो गये. घायलों का उपचार मोकामा के रेफरल अस्पताल में कराया गया. इलाज के बाद गंभीर लोगों […]

मोकामा. मोकामा थाना क्षेत्र के कन्हाइपुर स्थित टोला गंगा प्रसाद गांव के पास सोमवार की सुबह एक बस पलट गयी. बस किशनगंज से गया की ओर जा रही थी. घटना के बाद बस में सवार कई लोग घायल हो गये. घायलों का उपचार मोकामा के रेफरल अस्पताल में कराया गया. इलाज के बाद गंभीर लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
घटना के बारे में बताया जाता है कि किशनगंज से समीर ट्रैवल्स की बस संख्या बीआर 11 एल 0465 गया की ओर जा रही थी. एनएच 31 पर कन्हाइपुर के टोला गंगा प्रसाद गांव पहुंचते ही बस के चालक का नियंत्रण खो जाने से बस सड़क किनारे एक खाई में जा गिरी. घटना सोमवार सुबह तीन बजे की है. घटना के बाद बस के गिरने की जोरदार आवाज आयी और चीख-पुकार होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अपने घरों से बाहर निकल कर देखा, तो एक बस सड़क किनारे खाई में गिरी थी. स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार सभी लोगों को बाहर निकाल लिया और इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया.
घायलों का इलाज किया गया. घटना की सूचना के बाद मोकामा इंस्पेक्टर संदीप कुमार, दारोगा सुबोध कुमार सहित अन्य पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव व राहत कार्य शुरू कराया गया. रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए छह लोगों को लाया गया था, जो जिन्हें गंभीर चोटें आयी थीं. गंभीर रूप से घायलों में रानी देवी, पति स्व अनिल कुमार, पावापुरी, नालंदा, बसंत राउत, पिता दरबारी राउत नवादा, पूजा देवी, पति रामशंकर सिंह, मरांची, अमरजीत कुमार, शिवशंकर राम आरा, मनोज राम, पिता प्रसिद्धि प्रसाद बिहारशरीफ, अरविंद कुमार, पिता रामजी साव, बोधगया शामिल हैं. बाकी सभी लोग अन्य वाहनों से अपने गंतव्य को चले गये. घटना में चार माह की एक बच्ची को काफी मुश्किल से बस से सुरक्षित निकाला गया.
बिहटा. सोमवार को पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग में यमुनापुर के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल से लौट रही साइकिल सवार छात्रा को धक्का मार दिया, जिसमे छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मौके पर ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर ट्रक चालक को पकड़ा और चालक की धुनाई करते हुए बंधक बना लिया. घायल छात्रा की पहचान यमुनापुर निवासी पप्पू सिंह की पुत्री वर्ग नौ की छात्रा गिन्नी कुमारी के रूप में की गयी. घटना के बाद घायल को स्थानीय अस्पताल में भरती करवाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने पहुंच कर चालक को कब्जे में लेना चाहा, तो ग्रामीण आक्रोशित हो गये. पुलिस को भी कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. बाद में थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी और स्थानीय मुखिया मदन सिंह की पहल के बाद पुलिस चालक और ट्रक को कब्जे में लेकर बिहटा थाना पहुंची.
गिरफ्तार चालक की पहचान यूपी के दुद्धि निवासी रमेश कुमार के रूप में की जा रही है. घायल छात्रा अमहारा उच्च विद्यालय के वर्ग नौ की छात्रा थी. सोमवार को स्कूल से अंतिम परीक्षा देकर दोपहर में अपनी साइकिल से घर लौट रही थी. गांव के समीप पहुंचने पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक उसे रौंदते हुए भागने लगा, जिसके बाद ग्रामीणों ने तीन किलोमीटर तक पीछा कर चालक को दबोच लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें