Advertisement
हत्या के बाद हत्यारा घर में ही छिपा रहा
मारपीट की सूचना पर पुलिस कार्रवाई करती, तो नहीं होती हत्या फुलवारीशरीफ : मारपीट की खबर मिलने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और दबंग संजीव कुमार ने पीट-पीट कर कर संजीत कुमार की हत्या कर दी. सुबह में मारपीट की घटना के बाद अगर पुलिस सक्रिय होकर कार्रवाई करती, तो संजीत […]
मारपीट की सूचना पर पुलिस कार्रवाई करती, तो नहीं होती हत्या
फुलवारीशरीफ : मारपीट की खबर मिलने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और दबंग संजीव कुमार ने पीट-पीट कर कर संजीत कुमार की हत्या कर दी. सुबह में मारपीट की घटना के बाद अगर पुलिस सक्रिय होकर कार्रवाई करती, तो संजीत की हत्या शायद नहीं हो पाती. यह अफसोस अब संजीत के परिवार को जिंदगी भर सालता रहेगा.
इस घटना से पहले बेउर थाने में लफंगे की हरकतों की शिकायत करने के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो एक लड़की निशा देव ने अपने घर में केरोसिन छिड़क आग लगा कर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में भी पुलिस अब तक लफंगे युवक सिद्धार्थ को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
थानेदार राकेश कुमार यादव ने कहा कि पुलिस पर लापरवाही का आरोप गलत है. मारपीट की खबर किसी ने उन्हें थाने आकर या कॉल करके नहीं दी. मृतक संजीत के भाई रंजीत और चचेरे भाई राहुल ने बताया की संजीव दबंग है.
जिसके डर से मुहल्ले में कोई नहीं बोलता है. रविवार को सुबह में दातुन तोड़ने के दौरान ही मुहल्ले में संजीव ने संजीत को नकटा कह कर चिढ़ाया, जिसका विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गयी.
मृतक के चचेरे भाई राहुल ने बेउर थाना पुलिस को इसकी सुचना कॉल करके दी. चर्चा तो यह भी है की मृतक संजीत पहली मारपीट की घटना के बाद स्वयं इसकी जानकारी देने बेउर थाने में गया था, जहां से उसकी किसी ने नहीं सुनी. थाने में मारपीट की शिकायत किये जाने की जानकारी मिलने के बाद आग बबूला हुआ दबंग संजीव कुमार ने फिर संजीत को पकड़ा और पटक पटक कर बुरी तरह मारने-पीटने लगा. इस दौरान लोगों को जुटता देख वह भाग निकला.
इसके बाद इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाने के दौरान संजीत ने दम तोड़ दिया. बेउर पुलिस की लापरवाही का आलम देखिए की संजीत की हत्या के बाद भी पुलिस ने घटना की जांच करना मुनासिब नहीं समझा. मीडियावाले जब थानेदार से इस घटना की जानकारी लेने लगे, तब पुलिस हरकत में आयी और घटनास्थल पर जाकर मारपीट की घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का बयान लिया गया. इस दौरान हत्यारा संजीव कुमार अपने घर में ही छिपा था. यह जानकारी होने के बाद भी बेउर पुलिस उसे पकड़ नहीं पायी और वह फरार हो गया.
इतना ही नहीं बेउर पुलिस ने घटना की जांच के दौरान ही वहां मौजूद लोगों से कहा की अगर संजीव नजर आये, तो उसे पकड़ कर पुलिस को खबर कीजिए. उन्होंने बताया की रविवार को सुबह से लेकर शाम तक वे स्वयं थाने में मौजूद थे. पुलिस हत्या के आरोपित संजीव कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement